खेजड़ी बचाने 37वें दिन भी पर्यावरण संघर्ष समिति का धरना जारी
खुद में वो बदलाव लाइए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं - महात्मा गांधी
खुद में वो बदलाव लाइए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं - महात्मा गांधी
bahubhashi.blogspot.com
23 अगस्त 2025 शनिवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
खेजड़ी बचाने 37वें दिन भी पर्यावरण संघर्ष समिति का धरना जारी
#खेजड़ला रोही नोखा दईया के धरने को आज 402 वां दिन है।#
*खेजड़ी बचाओ जीवन बचाओ*
बीकानेर 23अगस्त 2025----
बीकानेर कचहरी परिसर पर पर्यावरण संघर्ष समिति के धरने को चलते हुए आज 37वां दिन है I
धरने पर आये सहकारिता प्रकोष्ठ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र शुक्ला ने कहा कि खेजड़ी बचाने का मतलब है सभी जीव जन्तुओं का जीवन बचाना है जिसमें मनुष्य भी शामिल है जो अपनी बुद्धि व विवेक से इस पर्यावरणीय वृक्ष को बचा सकता है।
आज धरने बैठे साथी-----
धरना संयोजक
रामगोपाल बिशनोई
शिवदान मेघवाल, हरिराम खीचड़, मोखराम धायल, बनवारी लाल पूनिया,बनवारी लाल धारणिया, धर्मपाल सियाग, रामसिंह राहड़,हुसैन हिन्दुस्तानी,मूलचन्द जहांगीर,मोहरसिंह पचार,रेवन्तराम, कॉमरेड मूलचन्द खत्री,सुशील भादू रोटू,राजेश खीचड़ उडसर,महेन्द्र भादू व रामप्रताप वर्मा आदि I
0 Comments
write views