मूंधड़ा परिवार जिला अस्पताल में करवाएगा विकास कार्य
1 करोड़ रुपये से स्वागत कक्ष, प्रतीक्षालय और मुख्य द्वार का होगा निर्माण
bahubhashi.blogspot.com
19 अगस्त 2025 मंगलवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
मूंधड़ा परिवार जिला अस्पताल में करवाएगा विकास कार्य
1 करोड़ रुपये से स्वागत कक्ष, प्रतीक्षालय और मुख्य द्वार का होगा निर्माण
36 साल पहले मूंधड़ा परिवार ने ही अस्पताल के लिए जमीन व भवन किया था दान
बीकानेर, 19 अगस्त। बीकानेर के भामाशाह गिरधर दास मूंधड़ा परिवार एसडीएम राजकीय जिला अस्पताल में एक करोड रुपये से विकास कार्य करवाएगा। इस संबंध में मूंधड़ा परिवार के सदस्यों ने अस्पताल का भ्रमण किया और अस्पताल में व्यवस्थाओं व मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में एक करोड़ रुपए की लागत से तीन हजार स्क्वायर फिट क्षेत्र में प्रतीक्षालय, स्वागत कक्ष और भव्य प्रवेश द्वार बनाने के साथ सौंदर्यकरण कार्य करवाए जाने की सहमति जताई। अस्पताल अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि अस्पताल भवन के पुराना होने और आवश्यकता अनुसार प्रतीक्षालय की कमी थी। पूर्व मे विधायक जेठानन्द व्यास ने मूंधड़ा परिवार से विकास कार्य करवाने हेतु आग्रह किया था। इसी क्रम मे मूंधड़ा परिवार के उद्योगपति शशि मोहन मूंधड़ा एवं अमिताभ मूंधड़ा ने विकास कार्य करवाने हेतु अस्पताल का भ्रमण किया। इस दौरान मूंधड़ा परिवार के सदस्यों ने अस्पताल की प्रगति एवं चल रहे विकास कार्यों एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की।
इस दौरान अस्पताल के कर्मचारियों ने मूंधडा परिवार का स्वागत एवं अभिनंदन किया। गौरतलब है कि 36 साल पहले सेठ गिरधरदास मूंधडा परिवार के माधोदास मूंधडा ने अपनी माता श्रीमती सूरज देवी की याद में 12 बीघा जमीन दान की थी जिस पर 50 बैड का सैटेलाइट अस्पताल का निर्माण करवाया था। इसका उद्घाटन 27 अक्टूबर 1994 को हुआ था। तत्पश्चात 1997 में इसकी बैड क्षमता बढाकर 100 बैड कर दी गई थी एवं 2007 मे इसे जिला अस्पताल का दर्जा दे दिया गया था। उस समय मूंधडा परिवार के द्वारा करवाया गया लोककल्याणकारी एवं परोपकारी कार्य ने सामाजिक सरोकारों मे एक मिसाल कायम की थी। यह अस्पताल बीकानेर में सरकारी क्षेत्र मे पीबीएम अस्पताल के पश्चात दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल है जो रोजाना दो हजार से ज्यादा लोगों को आउटडोर, इनडोर, ऑपरेशन एवं अन्य सरकारी योजनाओं की सुविधा प्रदान करता है।
इस दौरान नर्सिंग अधीक्षक नरेंद्र यादव, सीए विनोद दम्माणी, जुगल पारीक, नर्सिंग इंचार्ज अमित वशिष्ठ, महावीर स्वामी, आशीष स्वामी, भगवान सहाय आदि उपस्थित रहे।
0 Comments
write views