बीकानेर : माधोडिगी में रात्रि चौपाल, ग्रामीण बोले - स्कूल निर्माण में भ्रष्टाचार
सावन मनभावन ...🚩 चहुंओर भोलेनाथ की जय जयकार...
सावन मनभावन ...🚩 चहुंओर भोलेनाथ की जय जयकार...
bahubhashi.blogspot.com
31 जुलाई 2025 गुरुवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
a
https://bahubhashi.blogspot.com

बीकानेर : माधोडिगी में रात्रि चौपाल, ग्रामीण बोले - स्कूल निर्माण में भ्रष्टाचार
*ग्रामीणों ने एडीएम प्रशासन से की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोडिगी के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत*
*एडीएम प्रशासन ने की खाजूवाला की ग्राम पंचायत माधोडिगी में रात्रि चौपाल*
*खाजूवाला तहसील व उपकोष कार्यालय व पंचायत समिति का भी किया निरीक्षण*
*खाजूवाला तहसील कार्यालय में नहीं थी साफ सफाई*
बीकानेर, 30 जुलाई । एडीएम प्रशासन श्री रामावतार कुमावत ने बुधवार को खाजूवाला तहसील की ग्राम पंचायत माधोडिगी में रात्रि चौपाल का आयोजन किया। रात्रि चौपाल में जनसुनवाई के दौरान ग्राम वासियों द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोडिगी में निर्माण कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत की। इस पर एडीएम प्रशासन ने सीडीईओ बीकानेर को जांच करवा कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा एडीएम प्रशासन को जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन डलवाने, टंकी निर्माण करवाने, श्मशान व कब्रिस्तान हेतु भूमि आवंटन करवाने, आवासीय पट्टे बनाने, गौशाला स्वीकृत करवाने हेतु परिवेदनाएं दी। श्री कुमावत ने इन परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के उपखंड स्तरीय अधिकारियों को अविलंब कार्रवाई के निर्देश दिए गए। रात्रि चौपाल से पूर्व ग्राम पंचायत परिसर में पौधरोपण किया गया।
जनसुनवाई में उपखंड अधिकारीश्री पंकज गढ़वाल, विकास अधिकारी प्रशिक्षु आईएएस सुश्री स्वाति शर्मा, तहसीलदार श्री कमलेश महरिया, सहित सभी विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
*खाजूवाला तहसील, उपकोष कार्यालय और पंचायत समिति का किया निरीक्षण*
रात्रि चौपाल से पूर्व एडीएम प्रशासन श्री कुमावत ने वार्षिक निरीक्षण के तहत बुधवार को खाजूवाला में तहसील कार्यालय, उपकोष कार्यालय तथा पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपकोष कार्यालय में प्राप्त होने वाले बिलों को समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। पंचायत समिति कार्यालय निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी को जेटीओ द्वारा फील्ड में किए जाने वाले कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
*खाजूवाला तहसील कार्यालय में नहीं थी साफ सफाई*
अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री कुमावत ने तहसील कार्यालय में साफ सफाई नहीं होने तथा भू अभिलेख रिकॉर्ड व्यवस्थित नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की करते हुए कार्यालय में साफ सफाई रखने तथा रिकॉर्ड को व्यवस्थित करवाकर पालना रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देश तहसीलदार को दिए।
0 Comments
write views