Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

मोहल्ला डारान में देर रात तक चले अखाड़े में हुआ बाना, बनेटी, ढाल, चकरी का प्रदर्शन

मोहल्ला डारान में देर रात तक चले अखाड़े में हुआ बाना, बनेटी, ढाल, चकरी का प्रदर्शन 




bahubhashi.blogspot.com 
  30 जून 2025 सोमवार  
 खबरों में बीकानेर 

@Mohan Thanvi  

मोहल्ला डारान में देर रात तक चले अखाड़े में हुआ बाना, बनेटी, ढाल, चकरी का प्रदर्शन 

बीकानेर, । मोहर्रम के अखाड़े का आगाज मोहल्ला डारान में हुआ।  देर रात तक चले अखाड़े में बीकानेर के तमाम प्रमुख अखाड़ों की भागीदारी रही। युवाओं ने अपने उस्तादों के मार्गदर्शन में हुनर प्रदर्शन किया । अखाड़ा दमामियान के नजमुदीन पीजारान के उस्ताद चान्द मोहम्मद छीपान के मोहम्मद यासीन हमालान के उस्ताद मुजफ्फर खान, चुड़ीघरान के उस्ताद मुख्तार आलम,  कुचीलपुरा के मो. गफ्फार डिडूसिपाहियों  के हेदर अली, भिस्तीयान के उस्ताद मो.  सरीफ गुजरान फस्ट के मो राजूगुजरान सेकेन्ड के बुन्दू अली उस्तान के उस्ताद - मोहम्मद इकबाल पठाना के उस्ताद जफर खान मोहल्ला डारान के उस्ताद मोहम्मद - हुसैन डार आदि शामिल रहे। इस अवसर पर मोहल्ला डारान के खलीफा सफी मोहम्मद सुल्तानी, बरकत अली, मुकानी लतीफ अजमेरी, ताहिर अजमेरी, अमजद थानाणी, अजहरुद्दीन थानानी, मोहम्मद हुसैन टोडानी, इकबाल मोकानी, मोहम्मद तुफेल, इरफान सुलतानी, अरमान सुल्तानी, सुफियान मोकानी, साहील ब्यावर, हसन अली, मो सलीम, नासीर अली, इदू खान, मुजफर अली का सान्निध्य रहा। अखाड़े से जुड़े अनवर अजमेरी ने बताया कि अखाड़े में लकड़ी, बाना, बनेटी, ढाल, तलवार, चकरी आदि से अपने फन का प्रदर्शन किया।  सभी को मोमोन्टों देकर सम्मान किया। मुजीब खीलजी, सैय्यद 3 अख्तर, शाकीर हुसैन चोबदार, बोबी भाईच आदि मेहमान रहे। मोजीज व्यक्ति में पन सलीम डार, हसन डार, इदू डार, नासीर देन डार, मुज्जफर डार उपस्थित थे।




https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments