Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

पुष्करणा स्कूल के पास के वी लाइब्रेरी का उद्घाटन युवा शक्ति की पहल और प्रयास से बड़े बदलाव संभव - क्षेत्रिय सह संपर्क प्रमुख योगेन्द्र

पुष्करणा स्कूल के पास के वी लाइब्रेरी का उद्घाटन
युवा शक्ति की पहल और प्रयास से बड़े बदलाव संभव - क्षेत्रिय सह संपर्क प्रमुख योगेन्द्र






bahubhashi.blogspot.com 
  30 जून 2025 सोमवार  
 खबरों में बीकानेर 

@Mohan Thanvi  

पुष्करणा स्कूल के पास के वी लाइब्रेरी का उद्घाटन
युवा शक्ति की पहल और प्रयास से बड़े बदलाव संभव - क्षेत्रिय सह संपर्क प्रमुख योगेन्द्र

बीकानेर। अगर युवा शक्ति समाज को दिशा देने की पहल करे तो मामूली प्रयास भी बड़े बदलाव ला सकते हैं। ये उद्गार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ राजस्थान के क्षेत्रिय सह संपर्क प्रमुख योगेन्द्र ने पुष्करणा स्कूल के पास स्थित के वी लाइब्रेरी के उद्घाटन अवसर पर कहे। उन्होंने कहा कि यह लाइब्रेरी विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मददगार साबित होगी। साथ ही उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने,संस्क ारवान बनने और अपनी संस्कृति को बचाने में आगे आने का आह्वान कि या। इस मौके पर कर्मकांडी पंडित नथमल पुरोहित ने कहा कि युवाओं की यह पहल समाजसेवा का बेहतरीन उदाहरण है। यह न केवल जरूरतमंद छात्रों को शिक्षित करने में मदद करेगी,बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास के लिए एक प्रेरणादायक कदम है। विशिष्ट अतिथि नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने कहा कि समाज में समूचित विकास जागरूक एवं जिम्मेदार लोगों की सक्रिय भागीदारी से ही सुनिश्चित किया जा सकता है। यदि शहर,समाज के शिक्षाविद्,उच्चस्थ अधिकारी,कर्मचारी,जिम्मेदार,ऊर्जावान जागरूक नागरिक ठान ले तो हर शहर की कायापलट हो सकती है। रांका ने शहर में इस प्रकार की ओर लाइब्रेरी खोलने की आवश्यकता जताते हुए हर संभव मदद की पहल की। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा कि लाइब्रेरी खुलने से युवाओं को खासी सहूलियत होगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आसानी होगी। सही मार्गदर्शन के अभाव में युवा किताबों से दूर होकर मोबाइल के करीब हो रहे हैं। जो चिंता का विषय है। समाजसेवी राजेश चूरा ने कहा कि युवाओं ने जिस जूनुन का परिचय देकर यह बीड़ा उठाया है। वो मील का पत्थर साबित होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने कहा कि महज सौ रूपये में इस प्रकार की अध्ययन की सुविधा वास्तव में साधूवाद का काम है। कर्मवान फाउण्डेशन के अध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कि इस मुकाम में अनेक दानदाताओं का सहयोग रहा। उन्होंने भवन उपलब्ध करवाने वाले बेसिक स्कूल के स ंस्थापक नारायण व्यास का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इनके इस कदम ने हौसलों की उड़ान भरने का अवसर दिया और आज फाउण्डेशन की टीम ने इस सपने को साकार किया। व्यास ने बताया कि शिक्षा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने तथा ज्ञान को व्यवसायिक लाभ से मुक्त करने के उद्देश्य से इसकी स्थापना की। इसमें विद्यार्थियों से केवल 100 रूपये मासिक अनुशासन शुल्क लिया जाएगा,जिससे संचालन की नियमितता बनी रहे। इस पहल से विद्यार्थियों में नियमित अध्ययन,लर्निंग रिसोर्स का आदान-प्रदान और समर्पित समय देने जैसी आदतों का विकास होगा।लाइब्रेरी की स्थापना के उपरांत,यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कक्षाएं भी संचालित की जाएंगी। जिससे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन और सहायक वातावरण प्राप्त हो सके। कोषाध्यक्ष संतोष पुरोहित ने आएं हुए अतिथियों का आभार जताया। 
ये मिलेगी सुविधाएं
कोषाध्यक्ष संतोष पुरोहित ने बताया कि महज सौ रूपये शुल्क में संचालित इस लाइब्रेरी में विद्यार्थियों को वातानुकुलित कक्षा कक्षों में अध्ययन करने के साथ फ्री वाईफाई सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं पंजीकृत प्रत्येक विद्यार्थी को बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करवानी पड़ेगी। वहीं आने जाने वाले हर एक शख्स पर सीसीटीवी कैमरों की पैनी नजर रहेगी। नियमित रूप से अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को शीतल पेयजल की व्यवस्था के साथ आने वाले समय में ओर भी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। 
इनकी रही गरिमामय उपस्थिति
कार्यक्रम में विजय आचार्य,अखिलेश प्रताप सिंह,गोकुल जोशी,जसराज सि ंवर,विक्रम सिंह राजपुरोहित,दाऊ लहरी,बृजमोहन पुरोहित,विकास तापडिय़ा,भवानी पाईवाल,अनिल शुक्ला,चंद्रमोहन जोशी,कौशल शर्मा,भगवान सिंह मेड़तिया,कैलाश भार्गव,सुनील भांभू,अयूब कायमखानी,आशा आचार्य,अनिल हर्ष,पवन स्वामी,ऋषि पारीक,गणेश सेवग,मांगीलाल गोदारा,काननाथ गोदारा,सुनील रामावत,मुकुंद व्यास,नवनीत व्यास,गजेंद्र सिंह भाटी,दिनेश पारीक,जितेंद्र श्रीमाली,जय किशन पुरोहित,भैरू तंवर,गिरधर जोशी,अनिल पुरोहित,सुरेन्द्र जोशी,विपिन पुरोहित,गोविंद शर्मा,बजरंग तंवर,अमित व्यास, राजेंद्र व्यास,भव्यदत्त भाटी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments