bahubhashi.blogspot.com
30 जून 2025 सोमवार
खबरों में बीकानेर
@Mohan Thanvi
ई-वेस्ट संग्रहण वाहन को हरी झंडी दिखा रवाना करेंगी जिला कलेक्टर
तीन दिवसीय ई-कचरा संग्रहण अभियान सोमवार से
बीकानेर, 29 जून। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा तीन दिवसीय ई-कचरा संग्रहण अभियान 30 जून से 2 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। अभियान के तहत अधिकृत रिसाइक्लर्स द्वारा इलेक्ट्रानिक वेस्ट (ई-वेस्ट) जैसे पुराने, बंद व अनुपयोगी इलेक्ट्रानिक एवं इलेक्ट्रिकल उपकरण जैसे मोबाईल, टीवी, फ्रिज, प्रिन्टर, एसी, लैपटाप व कंप्यूटर आदि का संग्रहण किया जायेगा। अभियान की शुरुआत जिला कलक्टर श्री नम्रता वृष्णि द्वारा जिला कलक्टर कार्यालय से सोमवार प्रातः 11 बजे ई-वेस्ट संग्रहण वाहन को हरी झंडी दिखाकर की जाएगी।

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
0 Comments
write views