Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अपने भीतर झांको, सबकुछ मिलेगा, भगवान भी - गंगेनंदन जी हरिशरणम परिवार ने गुलाब के फूल बरसाकर स्वागत किया आत्म ज्ञान सत्संग समारोह

अपने भीतर झांको, सबकुछ मिलेगा, भगवान भी - गंगेनंदन जी 
 
हरिशरणम परिवार ने गुलाब के फूल बरसाकर स्वागत किया 
 आत्म ज्ञान सत्संग समारोह 



bahubhashi.blogspot.com 
 28 मई 2025 बुधवार  
 खबरों में बीकानेर 

अपने भीतर झांको, सबकुछ मिलेगा, भगवान भी - गंगेनंदन जी 
 
हरिशरणम परिवार ने गुलाब के फूल बरसाकर स्वागत किया 
 आत्म ज्ञान सत्संग समारोह 

बीकानेर 28 मई 2025 बुधवार 

 जेएनवी कॉलोनी के शिव मंदिर में आज 28 मई बुधवार को श्रद्धालु हरि भजनों पर झूम रहे थे। भजनों की गूंज के बीच अध्यात्म के रहस्यों को हिमालय के परमहंस गंगेनंदन जी महाराज बता रहे थे। 




उनका कहना था कि भक्ति दिखावे से नहीं होती। ईश्वर तो भक्त के हृदय में बसते हैं । श्रद्धालुओं को अपने भीतर झांकना चाहिए। अपने भीतर सब कुछ मिलेगा। ईश्वर भी दर्शन देंगे। यह अवसर था समस्त हरिशरणम परिवार के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय आत्म ज्ञान सत्संग समारोह के पहले दिन का। 

फोटो देखें। नीचे और आगे पढ़ें 






















सत्संग में गंगेनंदन जी ने गीता के कतिपय दृष्टांत प्रस्तुत किए और उनकी व्याख्या करते हुए आध्यात्मिक यज्ञ की महत्ता बताई। अपनी विशिष्ट शैली में गीता को जीवन दर्शन का आधार प्रतिपादित किया। इससे पूर्व आयोजक परिवार के शशि सुखेजा सतीश सुखेजा उपस्थित दम्पतियों ने पूजन अनुष्ठान करवाए। संध्या समय सत्संग विश्राम पर महाआरती की गई। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। 
इससे पहले हरिशरणम परिवार की वयोवृद्ध विमला जगदीश सुखेजा के सान्निध्य एवं सौरभ सुखेजा के नेतृत्व में बीकानेर आगमन पर गंगेनंदन जी महाराज का स्वागत गुलाब के फूलों की वर्षा कर किया गया। समारोह में सिरसा, नोएडा, नई दिल्ली, गुड़गाँव, जयपुर, श्रीगंगानगर आदि शहरों से आए हुए श्रद्धालु शामिल हुए।

परिवार के वरिष्ठ सतसंगी सुरेश सुखेजा ने बताया कि सत्संग दूसरे दिन गुरूवार को दोपहर 4 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। आत्म ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति 30 मई को होगी, इस दिन कथा समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रहेगा। 

विदित है कि महाराज का बीकानेर में यह पांचवां आध्यात्मिक यात्रा प्रवास है। महाराज इससे पूर्व 2019, 2021, 2023 और 2024 में बीकानेर आए थे।




https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments