Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

2-2 करोड़ की लागत से पलाना व कोलायत में अटल प्रगति पथ का होगा निर्माण - अंशुमान सिंह भाटी

2-2 करोड़ की लागत से पलाना व कोलायत में अटल प्रगति पथ का होगा निर्माण - अंशुमान सिंह भाटी

bahubhashi.blogspot.com 
 29 मई 2025 गुरूवार  
 खबरों में बीकानेर 

2-2 करोड़ की लागत से पलाना व कोलायत में अटल प्रगति पथ का होगा निर्माण - अंशुमान सिंह भाटी

बीकानेर 26 मार्च । कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने विधानसभा बजट सत्र 2025-26 के दौरान कोलायत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आवागमन सुविधा में आ रही परेशानियों के संबंध में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री को अवगत कराया गया ।    
जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत कोलायत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पलाना में दो करोड़ की लागत से ग्राम पंचायत भवन (बरसिंहसर सड़क) से दादी सती मंदिर, बैंक भवन, ठाकुर जी मंदिर से रतनसिंह के घर से होते हुए शिवजी मंदिर, रेवन्तराम गोदारा गट्टा, रामचन्द्र गोदारा के घर से भादाणी बास गवाड होते हुए नारायणराम पूर्व सरपंच के घर तक साथ ही लिंक दादी सती मंदिर से रतनसिंह के घर तक कुल लम्बाई 1.82 किमी. व ग्राम कोलायत में दो करोड़ की लागत से अम्बेडकर सर्किल से उच्च माध्यमिक स्कूल, भागी भाट, बाबा रामदेव मंदिर होते हुए करतार सिंह के मकान तक 1.30 किमी. अटल प्रगति पथ का निर्माण कार्य की स्वीकृति जारी की ।  

विधायक भाटी ने इस स्वीकृति के जारी होने पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व उप-मुख्यमंत्री, सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन सड़कों के निर्माण सेे ग्रामीणों को आवागमन सुविधा का लाभ मिलेगा।





https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments