खबरों में बीकानेर
जर्जर पानी की टंकी को तत्काल ढहाने और बंद पड़े ट्यूबवेल व कुओं को चालू करने के निर्देश
एडीएम प्रशासन ने बाना गांव में की रात्रि चौपाल

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
https://khabaronme.wordpress.com/breaking
जर्जर पानी की टंकी को तत्काल ढहाने और बंद पड़े ट्यूबवेल व कुओं को चालू करने के निर्देश
एडीएम प्रशासन ने बाना गांव में की रात्रि चौपाल
पानी, बिजली और चिकित्सा समेत विभिन्न विभागों की समस्याओं का तत्काल किया निस्तारण
बीकानेर, 18 अप्रैल। एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत ने गुरुवार रात श्री डूंगरगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत बाना में रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान एडीएम प्रशासन ने ग्रामीणों की बिजली,पानी और चिकित्सा समेत विभिन्न विभागों की समस्याओं को सुनकर ज्यादातर परिवेदनाओं का तत्काल निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की।
*जर्जर टंकी को तत्काल ढहाने और नई टंकी का निर्माण करने के दिए निर्देश*
रात्रि चौपाल में क्षेत्रवासियों ने बताया कि जलदाय विभाग की वर्तमान पानी की टंकी पूर्ण रूप से जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है तथा इसके ढहने का खतरा बना हुआ है। श्री कुमावत द्वारा इस संबंध में सहायक और कनिष्ठ अभियंता को जर्जर टंकी को अविलंब गिरवाकर नवीन निर्माण हेतु नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही वर्तमान जर्जर टंकी के कारण किसी प्रकार की जनहानि के लिए दोनों अधिकारियों के जिम्मेदार रहने व ऐसी अवस्था में उनके विरुद्ध आवश्यक प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सहायक अभियंता को जर्जर टंकी के संबंध में मौका निरीक्षण कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
*बंद पड़े ट्यूबवेल व कुओं को चालू करने के निर्देश*
इसके अतिरिक्त कुमावत ने पीएचईडी के परंपरागत जल स्रोतों के नवीनीकरण के संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने, गांव में बंद पड़े ट्यूबवेल व कुओं के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने और उन्हें ठीक करने के निर्देश दिए। खास बात ये कि विभाग के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता को मौका निरीक्षण कर चौपाल समाप्ति से पूर्व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
*लू-तापघात के लिए अलग वार्ड बनाने के निर्देश*
कुमावत ने चिकित्सा विभाग के उपखंड स्तरीय अधिकारियों को लू-तापघात के लिए अलग से वार्ड बनाने तथा वहां कूलर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। संबंधित चिकित्सा अधिकारी द्वारा इस संबंध में समस्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होने से अवगत करवाया गया। जिस पर श्री कुमावत द्वारा संतोष प्रकट किया गया।
*वोल्टेज की समस्या के स्थाई समाधान हेतु ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश*
ग्रामीणों द्वारा विद्युत व्यवस्था के संबंध में वोल्टेज की समस्या से अवगत करवाया गया। इस पर कुमावत द्वारा वोल्टेज की समस्या के स्थाई समाधान हेतु ट्रांसफार्मर लगवाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सहायक अभियंता ने आगामी 15 दिवस में ट्रांसफार्मर लगाकर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
*अंग्रेजी माध्यम स्कूल की जर्जर बिल्डिंग के निरीक्षण के निर्देश*
कुमावत द्वारा क्षेत्र की महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की जर्जर बिल्डिंग हेतु नायब तहसीलदार को गांव वालों की उपस्थिति में निरीक्षण करने बाबत निर्देश दिए। तहसीलदार श्रीडूंगरगढ़ को उक्तानुसार पानी की जर्जर पानी की टंकी एवं महात्मा गांधी स्कूल व हॉस्पिटल के मौका निरीक्षण करने तक तथा रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने तक वहीं रुकने के निर्देश प्रदान किये।
*बस स्टैंड से गांव तक सड़क निर्माण की मांग*
क्षेत्रवासियों द्वारा बस स्टैंड से गांव तक सड़क निर्माण करवाने की मांग की गई जिस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के उपस्थित अधिकारियों को नियमानुसार शीघ्र रोड निर्माण हेतु निर्देशित किया गया। रात्रि चौपाल में एसडीएम श्रीमती ऊमा मित्तल, तहसीलदार कुलदीप मीणा, सीबीईओ ओमप्रकाश प्रजावत, एईएन पीएचईडी कैलाश वर्मा समेत विभिन्न विभागों यथा पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग आदि के उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments
write views