खबरों में बीकानेर
सनातनी परम्पराओं को आगे बढाने रचनाकर्म जरूरी - पाठक

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
सनातनी परम्पराओं को आगे बढाने रचनाकर्म जरूरी - पाठक
कार्यक्रम में अखिलानंद पाठक, डॉ. बसन्ती हर्ष, मोनिका गौड़, डॉ. कृष्णा आचार्य, सरोज भाटी, मधुरिमासिंह, राजाराम स्वर्णकार, एड. गंगाबिशन विश्नोई, ऋतु चौधरी, इन्द्रा व्यास, कृष्णलाल बिश्नोई, डॉ. गौरीशंकर प्रजापत, वास्तुमार्तण्ड कवि के, के, शर्मा, जुगलकिशोर पुरोहित, शायर बुनियाद हुसैन "जहीन" और शिव आर्य ने नववर्ष प्रतिपदा पर अपने शब्दों में भावों की सरिता प्रवाहित की। कार्यक्रम में एड. जगदीश शर्मा, शिक्षाविद पी आर भाटी ने भी अपने विचार रखे। संचालन मोनिका गौड़ ने किया। सभी के प्रति आभार डॉ. एस. एन. हर्ष ने ज्ञापित किया।
0 Comments
write views