खबरों में बीकानेर

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
https://khabaronme.wordpress.com/breaking
एसकेआरएयू के प्रबंध मंडल में दो नये सदस्यों की नियुक्ति
राज्य सरकार द्वारा किया गया नामित
बीकानेर,23 अप्रैल। राज्य सरकार द्वारा स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट, बोम के दो नये सदस्यों की नियुक्ति की गई हैं।
एमपीयूएटी उदयपुर (महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी) के राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता तथा जाने-माने शिक्षाविद् वैज्ञानिक डॉ आर बी दुबे तथा फलोदी के लोहावट तहसील के नोशाहर गांव के प्रगतिशील किसान श्री रावल चंद पंचारिया को बोर्ड आफ़ मैनजमेंट का सदस्य नियुक्त किया गया है।
डेयरी एंड फूड टेक्नोलॉजी कॉलेज बस्सी, जयपुर के प्रोफेसर और अधिष्ठाता डॉ धर्म सिंह मीणा तथा एमपीयूएटी उदयपुर के राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ आर बी दुबे को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में शिक्षकों तथा अधिकारियों की नियुक्ति के लिए गठित होने वाली प्रत्येक कमेटी के सदस्य के रूप में भी नामित किया गया है। ये सभी नामांकन एक वर्ष की अवधि के लिए किए गए हैं।
इन नियुक्तियों पर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि प्रबंधन मंडल के नव नियुक्त सदस्यों के प्रयासों से विश्वविद्यालय के कार्यों को नई गति व दिशा मिलेगी, साथ ही इन सदस्यों के विविध क्षेत्रों में अनुभवों का लाभ भी विश्वविद्यालय को मिल सकेगा।
0 Comments
write views