खबरों में बीकानेर
खेल जीवन में उत्साह बढ़ाते है - डॉ विमला डुकवाल
शिक्षा के साथ खेल का महत्व भी जानना जरूरी

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
https://khabaronme.wordpress.com/breaking
खेल जीवन में उत्साह बढ़ाते है - डॉ विमला डुकवाल
शिक्षा के साथ खेल का महत्व भी जानना जरूरी
आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल में आज राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों व स्काउट - गाइड के राज्य पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्काउट एंड गाइड की उपाध्यक्ष डॉ विमला डुकवाल ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बधाई दी और पढ़ाई के साथ - साथ खेल व अन्य गतिविधियों में भी स्वयं को अपनी रुचि के अनुसार आगे बढ़ने के लिए कहा। खेल प्रभारी विनय कुमार बिश्नोई ने बताया कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जीतने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से दो लाख से अधिक की खेल छात्रवृत्ति प्रदान की गई तथा 14 राष्ट्रीय पुरस्कार एवम् 43 राज्य पुरस्कार प्रदान किए गए। यह पुरस्कार बैडमिंटन, कूड़ो, बास्केटबॉल, फुटबॉल, तीरंदाजी, लॉन टेनिस, स्केटिंग, ताइक्वांडो , टेबल टेनिस, कराटे इत्यादि खेलों के लिया प्रदान किए गए। स्काउट गाइड प्रभारी संयोगिता शर्मा ने बताया कि आरएसवी हायर सेकेंडरी विद्यालय के 14 छात्रों को राज्यपाल द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया था उन छात्रों को भी इस मंच से सम्मानित किया गया। सेकंडरी कोऑर्डिनेटर लोकेश शर्मा ने मुख्य अतिथि व अभिभावकों का आभार ज्ञापित किया एवं विद्यालय के सभी शारीरिक शिक्षक रविन्द्र पंवार, रोहित भाटी, रेखा राव, राहुल भोजक, जितेंद्र सिंह व चयन जोशी के प्रयासों की प्रशंसा की और बधाई दी।कार्यक्रम का सफल संचालन आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स की कल्चरल हेड ऋतु शर्मा द्वारा किया गया।






0 Comments
write views