खबरों में बीकानेर
बीकानेर : 27 वोट से जीते विवेक, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चयनित
प्रतिद्वंद्वी लक्ष्मीकांत को मिले 607 वोट
बीकानेर : 27 वोट से जीते विवेक, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चयनित
प्रतिद्वंद्वी लक्ष्मीकांत को मिले 607 वोट
बीकानेर। बार एसोसिएशन के आज हुए चुनावों में विवेक शर्मा नये अध्यक्ष चुने गये है। उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी लक्ष्मीकांत रंगा को 27 वोटों से शिकस्त दी है। जीत के साथ ही अध्यक्ष के समर्थकों ने गुलाल उड़ाकर खुशी का इजहार किया। इससे पहले दिन में हुए मतदान में 2073 मतदाताओं में 1859 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।विवेक शर्मा 2022 में भी बार अध्यक्ष रह चुके है। और इनके कार्यकाल में बार एसोसिएशन के दो फाड हो गये थे।
.इनको मिले इतने वोट
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अविनाश चंद्र ने बताया कि कुल मतों के 2073 मतदाताओं में 1859 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। चार वोट रद्द हो गये। विवेक शर्मा को 634,लक्ष्मीकांत को 607,जितेन्द्र सिंह को 272,वेणुराज गोपाल को 220,बजरंग छींपा को 106,पूनमचंद पडिहार को 12 तथा मुबारक अली को 4 वोट हासिल हुए।
0 Comments
write views