खबरों में बीकानेर
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने पीबीएम अस्पताल में दो नए बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर का किया उद्धाटन
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने पीबीएम अस्पताल में दो नए बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर का किया उद्धाटन
पूरी खबर नीचे पढ़ें 👇
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने पीबीएम अस्पताल में दो नए बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर का किया उद्धाटन
बीकानेर, 13 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने शुक्रवार को पीबीएम अस्पताल के श्वसन रोग विभाग व सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में मरीजों के लिए जयपुर की न्यू भारत विकास संस्थान द्वारा उपलब्ध करवाई गए लगभग 1.30 करोड़ रुपए की ब्लड जाँच की मशीनों का उद्धाटन किया।
इस दौरान खींवसर ने संस्थान का आभार जताया और कहा कि यह सहयोग समाज के लिए बेहद उपयोगी रहेगा। उन्होंने कहा कि संभाग के सबसे बड़ा अस्पताल होने के कारण यहां बड़ी संख्या में मरीज आते हैं।
राज्य सरकार द्वारा यहां सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। सुविधाओं के विकास में भामाशाहों का योगदान महत्वपूर्ण है।
इस दौरान सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी के सैनी एसएसबी अधीक्षक डॉ सोनाली धवन, जतिन सहल, रामशंकर, रोहित शर्मा, गिरिराज जोशी, मनीष गज्जाणी और गौरी शंकर जोशी उपस्थित रहे।
0 Comments
write views