औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
19 सितम्बर 2025 शुक्रवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
सिंधी साहित्य समिति बीकानेर
19.09.2025
सिंधी साहित्य समिति का वार्षिक उत्सव व असू चण्ड पखवाडा 21 सितम्बर को
सिंधी साहित्य समिति बीकानेर की ओर से गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी असू चण्ड महोत्सव व समिति का वार्षिक उत्सव 21.09.2025 रविवार को मुक्ता प्रसाद नगर के मिढ्ढ़ा भवन में धूमधाम से मनाया जायेगा। समिति अध्यक्ष हेमन्त कुमार गोरवानी ने बताया कि वार्षिक उत्सव में कलाकारों द्वारा भजन गीत व कलाम पेश किये जायेंगे। साथ में 07 वर्ष से 15 वर्ष तक एवम् 16 वर्ष से 25 वर्ष आयु के सिन्धी भाषा में प्रश्न उत्तर देवनागरी में महिलाओं एवं बच्चों द्वारा शुद्ध वाचन एवम् चट्टा भेटी भी होगी। प्रथम व द्वित्तीय एवं तृतीय आने वाले सहभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। समिति के हासानंद मंघवानी, विजय ऐलानी व मानसिंह मामनानी ने बताया कि कार्यक्रम सायं 06ः15 बजे से 09ः00 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर भण्डारे के प्रसाद का आयोजन भी रहेगा। उन्होने समाज के सदस्यों से समय का पूर्ण ध्यान रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की।
0 Comments
write views