Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

राजस्थान : यह आदेश प्राइवेट स्कूल नहीं मानेंगे तो मान्यता रद्द होगी बच्चों को राहत : सर्दी में एकल पारी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सरकारी व प्राइवेट स्कूलों पर लागू आदेश














photo🖕 social media

*खबरों में बीकानेर*









📝

राजस्थान : यह आदेश प्राइवेट स्कूल नहीं मानेंगे तो मान्यता रद्द होगी

बच्चों को राहत : सर्दी में एकल पारी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 

 सरकारी व प्राइवेट स्कूलों पर लागू आदेश 

बीकानेर । शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर राजस्थान के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल (राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध) का संचालन समय एक कर दिया है । अब सरकारी और प्राइवेट स्कूल एक समान समय पर एक साथ संचालित होंगे। यानी सभी स्कूलों में एक साथ प्रार्थना की घंटी बजेगी और फिर छुट्टी की घंटी भी एक ही समय पर बजानी होगी। आदेश के मुताबिक समय पर संचालन न करने वाले स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि मान्यता भी रद्द की जा सकती है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बुधवार को देर रात यह आदेश जारी किए गए हैं।

सर्दी में आधे घंटे कम होगी पढ़ाई

माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सर्दी के समय में एकल पारी स्कूल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ही चलेंगे। इसके अलावा दो पारी वाले स्कूल सुबह साढ़े 7 से शाम साढ़े 5 बजे तक चलेंगे। दो पारी वाले स्कूल की प्रत्येक पारी सर्दी में 5 घंटे की ही रहेगी। गर्मी में सभी एक पारी के स्कूल सुबह साढ़े 7 से दोपहर 1 बजे तक संचालित होंगे। दो पारी वाले स्कूल सुबह 7 से शाम 6 बजे तक संचालित होंगे। दो पारी बाले स्कूलों में गर्मी में प्रत्येक पारी साढ़े 5 घंटे की होगी। दो पारी वाले स्कूलों में सर्दी में आधा घंटे कम पढ़ाई होगी। नियम नहीं मानने पर स्कूल पर होगी कार्रवाई निदेशक आशीष मोदी ने कहा- विभाग के ध्यान में आया है कि राज्य में संचालित गैर सरकारी स्कूल शिविरा (शैक्षणिक) कैलेंडर को पूरी तरह पालन नहीं कर रहे हैं। सर्दी बढ़ने के बाद भी स्कूलों का संचालन सुबह जल्दी किया जा रहा है। इससे स्टू‌डेंट्स के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। अगर कोई प्राइवेट स्कूल कैलेंडर का पालन नहीं करता है तो संबंधित स्कूल के खिलाफ राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। स्कूलों की मान्यता व क्रमोत्रति भी रदूद की जा सकती है।

सुबह 6 बजे आती है बस

सर्दी बढ़ने के बाद भी सुबह 6 बजे बच्चों को लेने के लिए स्कूल बस आ जाती है। ऐसे में स्टूडेंट्स को भारी सर्दी में सुबह 5 बजे उठ कर तैयार होना पड़ता है। जिन इलाकों में स्कूल घर से 15 किलोमीटर की दूरी पर हैं, वहां स्टूडेंट्स को एक घंटे पहले निकलना पड़ता है। अब राज्यभर में समान समय पर स्कूल संचालित करने से स्टूडेंट्स को राहत मिल सकती है। 

सर्दी सभी को लगती है : शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास का कहना है कि राज्य के सभी स्कूल में समान समय होना चाहिए। सर्दी सभी को लगती है। ऐसे में सुबह 7-8 बजे के बजाय 10 बजे से एकल पारी स्कूल शुरू होने चाहिए।





Post a Comment

0 Comments