🖕इमेज सोशल मीडिया 🙏
*खबरों में बीकानेर*
📝
बीकानेर : सिन्धु दर्शन यात्रा के लिए 15 हजार की सहायता, बीकानेर भा सिंधु सभा ने आभार व्यक्त किया
बीकानेर /जयपुर 30 नवंबर 2024 शनिवार
जयपुर से बीते दिन समग्र सिन्धी समाज के लिए खुशखबर आने पर बीकानेर सिंधु समाज में खुशी की लहर छा गई । भारतीय सिंधु सभा बीकानेर के श्याम आहूजा ने बताया कि राजस्थान सरकार ने लेह-लद्दाख सिन्धु दर्शन यात्रा पर जाने वाले प्रत्येक सिन्धी तीर्थयात्रियों को 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है। सिंधु सभा राजस्थान के पदाधिकारियों मोहन लाल वाधवानी महेंद्र तीर्थानी सहित तमाम वरिष्ठजनों ने इस विषयक आग्रह राजस्थान सरकार से किया ।
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के आग्रह पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सिन्धी समाज को यह तोहफा दिया है। इसके लिए बीकानेर सिंधु सभा सभी का आभार प्रकट करती है।
आपको बता दें कि सिन्धु दर्शन यात्रा में चार दिन तक लेह-लद्दाख में धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन होते हैं तथा यह यात्रा 18 जून से शुरू होकर 30 जून को समाप्त होती है।
सिन्धी समाज के तीर्थयात्री हर साल 23 से 26 जून तक लेह-लद्दाख में सिन्धु दर्शन यात्रा पर जाते हैं। यह यात्रा 18 जून से जम्मू एवं कुरूक्षेत्र से प्रारम्भ होती है तथा 30 जून को इसका अधिकारिक समापन होता है।
0 Comments
write views