*खबरों में बीकानेर*
📝
राजस्थान : बढ़ा वेतन, कर्मचारियों के अच्छे दिन
जयपुर । एक दिसम्बर से राजस्थान के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी हो रही है। राज्य कर्मचारियों के बैंक खातों में बम्फर राशि की सैलरी जमा होगी । इस एक दिसम्बर को 3 प्रतिशत की डीए की बढ़ोत्तरी के साथ राशि जमा होगी। साथ ही बढ़ा हुआ मकान किराया भत्ता (एचआरए) भी जुड़कर जमा होगा।
राज्य सरकार ने पिछले माह 24 अक्टूबर को केन्द्र सरकार की तर्ज पर राज्य कर्मचारियों का डीए तीन प्रतिशत बढ़ाया था। तीन प्रतिशत बढ़ोत्तरी के साथ डीए अब 53 फीसदी हो गया है। यह डीए एक जुलाई से दिया जाएगा। इसमें वित्त विभाग ने आदेश जारी किए थे जुलाई, अगस्त, सितम्बर व अक्टूबर इन चार माह का डीए पीएफ में जमा कर दिया जाएगा। वहीं नवम्बर माह से तीन प्रतिशत डीए की राशि सैलरी में दी जाएगी। नवम्बर माह की सैलरी एक दिसम्बर को मिलेगी।
अब शहरों की श्रेणी के अनुसार नई बढ़ोतरी होने पर एचआरए क्रमश 10 व 20 प्रतिशत किया गया है।
0 Comments
write views