रफी की याद : संगीत की एक शाम-पेड़ों के नाम, पेड़‌ लगाने पेड़‌ बचाने का संकल्प




पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना


*खबरों में बीकानेर*

रफी की याद : संगीत की एक शाम-पेड़ों के नाम,
 पेड़‌ लगाने पेड़‌ बचाने का संकल्प 

 बीकानेर  रविवार 28जुलाई 2024 

 बीकानेर सद्भावना  संगीत कला केन्द्र की ओर से  30 जुलाई 2024 को शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक टाऊन हॉल में स्व. मो. रफी के गीतों की शाम-पेड़ों के नाम आयोजित किया जायेगा। जिसके बैनर का रविवार दिनांक 28/7/24 को तीर्थम (कीर्तिस्तम्भ) के पास विमोचन किया गया। इस अवसर पर ईकरामुद्दीन कोहरी,विवेकानंद, सिराजुद्दीन खोखर, नवलसिंह खंगारोत,नारायणसिंह नरूका एवं भजन गायक महेश सिंह बडगुजर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष इकरामू दीन कोहरी ने बताया कि पेड़ लगाने पेड़ बचाने के उद्देश्य से ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक विवेकानंद आर्य एवं- आयोजक सिराजुद्दीन खोखर ने बताया कि रफी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर मो. रफी के- गीतों की शाम-पेड़ के नाम आयोजित होगा जिसमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने व बचाने का संकल्प  लिया जायेगा। संयोजक विवेकानन्द आर्य के मुताबिक संस्था के वरिष्ठ गायक ईकरामुद्दीन कोहरी का मो.रफी के गाए गीतों का एकल गायन  रात 8:00 बजे से 9:30 तक होगा प्रोग्राम में पेड़ के हितेषी पड़ों की रक्षा करने वाले ।  गणमान्य लोगों के साथ
पेड़ लगान का संकल्प लिया जायेगा।

Comments