बीकानेर : सांप, गोइरा पकड़ने का निशुल्क प्रशिक्षण देंगे मो इकबाल, इस कालोनी में पकड़ा विशाल गोइरा




पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना


*खबरों में बीकानेर*

सांप, गोइरा पकड़ने का निशुल्क प्रशिक्षण देंगे मो इकबाल,  
इस कालोनी में पकड़ा विशाल गोइरा

बीकानेर । नगर की पॉश कॉलोनी सादुलगंज में रविवार को एक मकान के पास विशाल गोइरा (बिग मॉनिटर लिजार्ड) दिखने पर हड़कंप मच गया और अफरातफरी में नागरिक इधर उधर भागने लगे वहीं गोइरे को मारने की योजनाएं बनाई जाने लगी। सूचना मिलने पर समाजसेवी, जीवप्रेम मो. इकबाल ने सादुलगंज पहुँचकर इस विशाल गोइरे को काबू किया। 

मोहम्मद इकबाल ने बताया की मैं बीकानेर में इन जीवो को पकड़ने का और जानकारी का एक प्रशिक्षण निशुल्क लगा रहा हूं 30 जुलाई से रोजाना PBM अस्पताल के सामने मां रोटी बैंक निशुल्क भोजन सेवा में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक अगर किसीको सीखना है आए और जनता में निशुल्क सेवा प्रदान करे । 

इकबाल ने बताया कि गत 14 वर्षों में आज तक 2627 सांप 220 गोइरे निःशुल्क पकड़कर उन्हें दूर सुरक्षित पर्यावास एवं वन विभाग को

सुपुर्द किए हैं। इस अवसर पर नागरिकों को गोइरे के बारे में व्याप्त भ्रांतियां दूर करते

हुए मो. इकबाल ने बताया कि कुछ नौसिखिये जो सांप गोइरे पकड़ने का काम कर रहे हैं वे भ्रमित करते हैं कि गोइरा बहुत खतरनाक जानवर है, इतना जहरीला कि इसके फुफकारने से ही इंसान मर सकता है जबकि यह सब झूठ है। प्रकृति का ये दुलारा जीव न तो काटता है न पीछे दौड़ता है। बीकानेर अंचल में गोइरे पहले बहुतायत से वनों में निवास करते थे अब इनके प्राकृतिक आवास नष्ट होने से कभी कभी ये इंसानी बस्ती में आ जाते हैं लेकिन ये किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते। हमें भी इन्हें कोई नुकसान पहुँचाने के बजाय सुरक्षित रूप से पकड़कर दूर जंगल में छोड़ देना चाहिए।

Comments