Type Here to Get Search Results !

सिंधी चालिहा महोत्सव में हुआ गुरू पूजन गूंजे गुरू-महिमा के जयकारे




पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



सिंधी चालिहा महोत्सव में हुआ गुरू पूजन गूंजे गुरू-महिमा के जयकारे 
दिनांक 21.07.2024 रविवार 

 *संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल एवं मातृ शक्ति सत्संग मंडली* द्वारा धोबी तलाई गली नम्बर 11 में झूलेलाल जी के चालीस दिन का मनाया जाने वाले चालिया महोत्सव में मातृ शक्ति सत्संग मंडली द्वारा आज गुरू पूर्णिमा के दिवस पर ध्वज का अपना गुरू मान कर पूजन किया गया। भजन संध्या का आयोजन गुरू भक्ति पर केन्द्रित था।
मातृ शक्ति सत्संग मंडली की दादी रूकमणी, , कमला सदारंगानी, वर्षा लखानी एवं मधु सादवानी ने सुमधुर स्वरों में गुरू के भजन गाकर कार्यकम को सुशोभित किया। गुंजन, मीना, नेहा, विद्या, हेमा, गोपी वलीरमानी, पूनम टिकयानी, जमना वलीरमानी, पूनम गुवालानी, दादी कलावती, देवी नवानी, विद्या गुवालानी, निर्मला हरवानी, रूकमणी नवानी, लता सदारंगानी ने जल व ज्योति का पूजन किया व भजन संध्या में सहयोग किया। 
ट्रस्ट के किशन सदारंगानी ने बताया कि चालीस दिन तक चलने वाला इस चालीहा महोत्सव में गुरू पूर्णिमा का आना बहुत महत्व एवं पुण्य की बात है। उन्होने सनातन धर्म में गुरू शिष्य परम्परा का महत्व बताया और समाज के सदस्यों से एक आदर्श गुरू बनाने को कहा। भक्त हरीश वलीरमानी व पवन खत्री ने प्रतिदिन के भांति व्यवस्थाओं में सहयोग किया।






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies