एक शाम संगीत प्रेमियों के नाम फ्लेक्स बैनर का हुआ विमोचन
अमन कला केंद्र द्वारा 6 जुलाई को शाम सात बजे टाउन हॉल में मोहम्मद रफी शताब्दी वर्ष के अवसर पर फिल्मी गीतों का एकल गायन कार्यक्रम और अहमद हारून कादरी की शाम संगीत प्रेमियों के नाम कार्यक्रम के बैनर का विमोचन रतन बिहारी पार्क में किया गया।
संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद रफीक कादरी ने बताया की इस अवसर पर गायक अहमद हारून कादरी अनवर अजमेरी सैयद अख्तर अली मो सदीक चौहान सिराजुद्दीन खोखर मो रफीक कादरी दर्शन सिंह नरेंद्र नाद सिंह सुशील यादव कमला अदलान सहित अनेक संगीत कला प्रेमी उपस्थित थे।
याद रहे 6 जुलाई को टाउन हॉल में शाम सात बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
0 Comments
write views