राज्य बजट पर सूचना केन्द्र में परिचर्चा आयोजित




पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना
- मोहन थानवी 
 


*खबरों में बीकानेर*

राज्य बजट पर सूचना केन्द्र में परिचर्चा आयोजित





बीकानेर, 26 जुलाई। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी और मुक्ति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान् में राज्य बजट पर परिचर्चा शुक्रवार को सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित हुई।
इस दौरान इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी के स्टेट वाइस चेयरमेन विजय खत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी द्वारा प्रस्तुत बजट में विकास का विजन देखने को मिला। जिले को सोलर और सिरेमिक पार्क के रूप में बड़ी सौगातें मिली हैं। इससे बीकानेर को नई पहचान मिलेगी। उन्होंने बीकानेर से कोटपूतली ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे को बीकानेर के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि बताया।
मुक्ति संस्थान के सचिव और कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि राज्य के बजट में बीकानेर शहर का बेहतर प्रतिनिधित्व रहा है। नागणेचीजी मंदिर के सामने रेलवे ओवर ब्रिज, गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए 100 करोड़ रुपये और सिटी ट्रांसपोर्ट की बहुतप्रीतिक्षित मांग को पूरा करते हुए ई-बसें देना शहरी विकास के लिए अच्छे संकेत हैं।


जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य ने बजट में जिले के लिए की गई सभी घोषणाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और राज्य सरकार इन घोषणाओं को समयबद्ध रूप से क्रियान्वित करने के लिए कृत संकल्प है। प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव स्तर के अलावा जिला कलक्टर द्वारा प्रगति की नियमित समीक्षा की जा रही है। 

जनसम्पर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा ने राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।


सूचना केन्द्र की पाठक पलक स्वामी ने कहा कि पांच साल में 4 लाख युवाओं को रोजगार, रोजगार के दस लाख अवसर और डेढ लाख कौशल विकास की संभावनाएं देना युवाओं के लिए बड़ी सौगात है।

 चतुर्भुज शर्मा ने कहा कि संभाग मुख्यालयों में आदर्श वेद विद्यालय, स्पोर्ट्स काॅलेज खोलने और बालिका सैनिक स्कूल खोलने जैसी घोषणाओं युवाओं के लिए लाभदायक साबित होंगी।


पुलकित स्वामी ने अटल इन्नोवेशन स्टेडियम सेंटर, पॉलिटेक्निकल और आईटीआई काॅलेज में नए संकाय प्रारम्भ करना, ईसीबी को राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी के तर्ज पर क्रमोन्नत करना भी बीकानेर को नई पहचान दिलाएगा। महेन्द्र कड़ेला ने कहा कि बीकानेर के नहरी तंत्र सुदृढ़ीकरण के लिए 1100 करोड़ रुपये स्वीकृत करना और मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने से कृषि और इससे जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा।
*सुजस पत्रिका का किया वितरण*
इस दौरान सभी प्रतिभागियों को जनसंपर्क विभाग की पत्रिका राजस्थान सुजस का वितरण किया गया। सहायक जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी ने जनसंपर्क विभाग के विभिन्न सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म, ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर तक व्हाट्सऐप ग्रुप्स, डीआईपीआर राजस्थान व्हाट्सऐप चैनल के बारे में बताया।
इस दौरान जनसम्पर्क कार्यालय के बृजेन्द्र सिंह, प्रियांशु आचार्य, परमनाथ सिद्ध, सूचना केंद्र के पाठक निशा गहलोत, शालू सोलंकी, युक्ति गिरि, संतोष कंवर, महेन्द्र प्रजापत सहित अन्य प्रतिभागी मौजूद रहे।

Comments