*खबरों में बीकानेर*
चालीहा महोत्सव के पन्द्रहवें दिन निज मंदिर में आया भक्तों का सैलाब
बीकानेर 30.07.2024 मंगलवार
संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल एवं मातृ शक्ति सत्संग मंडली के संयुक्त तत्वाधान में धोबी तलाई गली नम्बर 11 में झूलेलाल जी के चालीस दिन तक मनाया जाने वाले चालिया महोत्सव के पन्द्रहवें दिवस पर पर मंदिर की छटा देखते ही बनती थी। आज मंगलवार के दिन धोबी तलाई के निज मंदिर में भक्तों के सैलाब से सम्पूर्ण मंदिर भर गया।
भगत मनीष ने झूलण के भजनों से देर तक समां बांधे रखा। बीकानेर के हर क्षेत्र से आए झूलण के भक्तों को मातृ शक्ति सतसंग मंडली ने अपने गीतो से भाव विभोर कर दिया। समाज की वरिष्ठ महिलाओं ने चालीहा महोत्सव पर अपने विचार रखे और युवा महिला सदस्यों को व्रत व त्यौहारों का महत्व बताया। समाज की सक्रिय महिला सदस्यों द्वारा आज भजनों पर नृत्य भी किया गया।
ट्रस्ट के किशन सदारंगानी ने बताया कि चालीहा महोत्सव के आगामी चरण में को सिंधी नृत्य (छैज) का आयोजन किया जायेगा। जिसमें समाज की महिला शक्ति नृत्य के माध्यम से अपनी मनोकामना के लिये अपने ईष्ट को रिझाने का प्रयास करेंगी।
भक्त हरीश वलीरमानी व पवन खत्री ने प्रतिदिन के भांति व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
Comments
Post a Comment
write views