ज्योतियूं जग में जगाई मुहिंजा लाल सांई सरिखे भजनों से गूंजा निज मंदिर




पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना


*खबरों में बीकानेर*



*ज्योतियूं जग में जगाई मुहिंजा लाल सांई सरिखे भजनों से गूंजा निज मंदिर*
दिनांक 28.07.2024 रविवार

संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल एवं मातृ शक्ति सत्संग मंडली के संयुक्त तत्वाधान में धोबी तलाई गली नम्बर 11 में झूलेलाल जी के चालीस दिन तक मनाया जाने वाले चालिया महोत्सव के तेरहवें दिवस पर ज्योतियूं जग में जगाई मुहिंजा लाल सांई सरिखे भजनों से निज मंदिर गूंज उठा। सतसंग मंडली के मनीष भगत, कमला सदारंगानी, भारती गुवालानी, कांता हेमनानी व देवी नवानी द्वारा अपने ईष्टदेव झूलेलाल की हाजिरी में सिंधी भजनों को गाकर देर तक समां बांधे रखा। दीप प्रज्जवजित पूनम गुवालानी, विद्या गुवालानी, तोलाराम गुवालानी, ज्योति वलीरमाणी, रेखा हेमनानी ने किया। पुष्प अर्पित पूनम टिकयानी, वर्षा लखानी, आरती गुवालानी, शालू खत्री, हेमा वलीरमाणी व दादी कलावती ने किया।
ट्रस्ट के किशन सदारंगानी ने बताया कि चालीहा महोत्सव के आगामी चरणों में कलश यात्रा, सिंधी नृत्य (छैज) व बहराणा साहिब का आयोजन किया जायेगा।
भक्त हरीश वलीरमानी व पवन खत्री ने प्रतिदिन के भांति व्यवस्थाओं में सहयोग किया।





Comments