कराटे खिलाड़ीयों को ब्लैक बैल्ट



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना


*खबरों में बीकानेर*

दिनांकः 30.07.2024
कराटे खिलाड़ीयों को ब्लैक बैल्ट

बीकानेर ओकिनावान श्योरिन रियू कराते डो इंटरनेशनल एसोसिएशन अॅाफ इंडिया की बीकानेर शाखा के 5 खिलाड़ीयों ने ब्लैक बैल्ट प्राप्त किया। संस्था के आयोजन सचिव सेंसई विवेक अग्रवाल ने बताया की जयपुर मुख्यालय में 28 जुलाई 2024 को आयोजित विशेष शिविर में टेक्निकल डायरेक्टर सेंसई रियाजुद्वीन अंसारी द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ीयों को विभिन्न ग्रेडिंग बैल्ट दिये गये जिसमें दो खिलाड़ीयों कृष्ण स्वरुप मिश्रा एवं गर्वित त्रिपाठी को ए.आई.के.एफ. ब्लैक बैल्ट व अरुण चांवरीया, महेश सुथार एवं करन कपुर को प्रथम डेन ब्लैक बैल्ट दिया गया। विशेष सेमिनार व प्रशिक्षण शिविर में 8 डेन ब्लैक बैल्ट क्योशी रामेश्वर निर्वाण ने टेस्ट लिया व सभी खिलाड़ीयों को भारत सरकार व राजस्थान ओलम्पिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र दिया।








Comments