Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रिकॉर्ड तोड़ने सवा सौ साल पीछे चले गए गर्मी के आंकड़े...!



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



रिकॉर्ड तोड़ने सवा सौ साल पीछे चले गए गर्मी के आंकड़े...! 

नई दिल्ली। देशभर में मॉनसून की दस्तक के बाद भले ही गर्मी से निजात मिल गई है लेकिन बीते महीने जून में पड़ी भीषण गर्मी ने हर किसी का जीना मुहाल कर दिया था। कुछ जगहों पर आलम ऐसा था कि लोग दोपहर ही नहीं शाम को भी बाहर निकलने से कतरा रहे थे। 

दिल्ली में चार-पांच दिन तो पारा 47-48 डिग्री तक चला गया था। ऐसे में अब मौसम विभाग ने पिछले महीने पड़ी गर्मी को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें उन्होंने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में वर्ष 1901 के बाद से इस साल का जून का महीना अब तक का सबसे ज्यादा गर्म महीना रहा है।

जून में उत्तर-पश्चिम भारत का तापमान भी रहा औसत से अधिक आईएमडी के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में जून में

औसत तापमान 31.73 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.65 डिग्री सेल्सियस अधिक है। ये साल 1901 के बाद से सबसे अधिक है। इसके साथ ही उन्होंने पूर्वोत्तर भारत में जून के महीने में 33 प्रतिशत कम बारिश की वजह भी बताई। 

उन्होंने कहा कि देश के उत्तरी और पूर्वी भागों में मॉनसून धीमी गति से आगे बढ़ा था इसलिए जून महीने में पूर्वोत्तर भारत में कम बारिश हुई।

Post a Comment

0 Comments