स्वास्थ्य विभाग ने महीने के आखिरी दिन मनाया नो तंबाकू डे, काटे चालान




पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना


 

 *खबरों में बीकानेर*

*स्वास्थ्य विभाग ने महीने के आखिरी दिन मनाया नो तंबाकू डे, काटे चालान*

बीकानेर, 31 जुलाई। माह के आखिरी दिन को नो टोबैको डे के रूप में मनाते हुए स्वास्थ्य विभाग की जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ टीम द्वारा जिले में तंबाकू विक्रेताओं को एक दिन तंबाकू बिक्री नहीं करने की समझाइश की गई। तंबाकू बेचने वालों पर कोटपा एक्ट 2003 के अंतर्गत चालान की कार्रवाई भी की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि टीम द्वारा स्टेशन रोड तथा आसपास के क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान कई जागरूक पान विक्रेताओं ने अपनी दुकान स्वत: बंद रखी। टीम ने कुल 7 चालान काटे और माह के अंतिम दिन तंबाकू बिक्री बंद रखने की समझाईश की। गठित टीम में जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार रविंद्र सिंह शेखावत और कमल कुमार पुरोहित शामिल रहे।

Comments