कैंसर हॉस्पिटल में छाछ व बिस्किट का वितरण किया
महावीर इंटरनेशनल बीकानेर
महावीर इंटरनेशनल के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के तहत।
स्वर्ण जयंती वर्ष प्रारम्भ सेवा सप्ताह के चौथे दिन सेवा कार्य के तहत पीबीएम के कैंसर हॉस्पिटल में छांछ व बिस्किट का वितरण किया गया जिसके आर्थिक सहयोगी सेठ चंचलमल गुलाब देवी सुराणा चैरी टेबल ट्रस्ट है।
इस सेवा कार्य के तहत निम्न सदस्यों की उपस्थिति थी वीर विजय जी बांठिया, वीर शिखर चन्द सुराणा,वीर मेघराज जी बोथरा, वीर प्रवीण कुमार मित्तल, वीर संतोष बांठिया, वीर नरेंद्र कुमार सुराना, व अस्पताल स्टाफ उपस्थित हुए ।
0 Comments
write views