*खबरों में बीकानेर*
राजस्थान : जेल की दीवारों पर चढ़कर भी जांच पड़ताल की गई, वजह है..., सीएम भजनलाल को मारने की धमकी
जयपुर
राजस्थान में जेलों की दीवारों पर चढ़कर भी जांच पड़ताल की जा रही है। वजह है - राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दौसा की श्यालावास जेल से शनिवार रात दो बजे एक कैदी द्वारा जान से मारने की धमकी मिलना। धमकी मिलने बाद सिस्टम में खलबली-सी मच गई ।
इसीके चलते सोमवार से प्रदेश की 15 जेलों में सर्च अभियान शुरू किया गया। जेल मुख्यालय की ओर से सभी जिला जेल अधीक्षकों को सर्च करने के आदेश दिये गए। सर्च अभियान मंगलवार को भी जारी है। इस सर्च के दौरान पुलिस को जेल से क्या मिला, इसे लेकर जेल विभाग जानकारी जुटा रहा है।
मंगलवार को जिला कारागृह का एसपी, एएसपी, डिप्टी सहित कई थाना अधिकारियों ने जाब्ते के साथ औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जेल के सभी बैरक को गहनता के साथ खंगाला गया। प्रत्येक बंदी की भी जांच की गई। वहीं जेल की दीवारों पर चढ़कर भी जांच पड़ताल की गई। हालांकि राहत की बात तो यह रही कि जेल से किसी भी तरह की संदिग्ध चीज सामने नहीं आई।
महानिदेशक (जेल) राजेश निर्वाण का कहना है कि प्रदेश की जेलों की सुरक्षा के लिए उच्च स्तरीय जांच करवाई जा रही है। मोबाइल, सिम कार्ड, मादक पदार्थसहित अन्य चीजें रोकने के लिए बड़े स्तर पर बदलाव किए जाएंगे। इसके लिए जेल विभाग नई एसओपी तैयार करेगा। बार-बार मिल रही शिकायतों वाली जगह पर स्टाफ बदलेंगे।
Comments
Post a Comment
write views