Type Here to Get Search Results !

नीति आयोग का संपूर्णता अभियान गुरुवार सेः कोलायत में होगा उपखंड स्तरीय समारोह



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



नीति आयोग का संपूर्णता अभियान गुरुवार सेः कोलायत में होगा उपखंड स्तरीय समारोह

कोलायत, 3 जुलाई। छह सूचकांकों में शत-प्रतिशत लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए नीति आयोग द्वारा संपूर्णता अभियान चलाया जाएगा। इसकी शुरूआत गुरुवार को कोलायत में आयोजित उपखंड स्तरीय समारोह से होगी। प्रातः 10 बजे कोलायत के तहसील कार्यालय प्रांगण में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए केन्द्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल और कोलायत विधायक श्री अंशुमानसिंह भाटी को आमंत्रित किया गया है। वहीं जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, नीति आयोग के उप सलाहकार मनोज कुमार उपाध्याय सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी इस दौरान मौजूद रहेंगे। इसकी तैयारियों को बुधवार को अंतिम रूप दिया गया। उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि अभियान के प्रथम चरण में चुने गए छह सूचकांक पहली तिमाही के दौरान प्रसव पूर्व देखभाल के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, लक्षित जनसंख्या के विरूद्ध उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह के लिए जांच किए गए व्यक्तियों का प्रतिशत, आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत नियमित रूप से पोषण ले रही गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, मृदा नमूना संग्रह लक्ष्य के विरूद्ध सृजित मृदा स्वास्थ्य कार्डों का प्रतिशत एवं ब्लॉक में कुल एसएचजी का प्रतिशत आदि सम्मिलित हैं। कोलायत एसडीएम राजेन्द्र कुमार ने बताया कि अभियान 30 सितम्बर तक चलेगा। बुधवार को विकास अधिकारी वीरपाल सिंह, आकांक्षी ब्लॉक फेलो योगिता व्यास आदि ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल ने बताया कि मुख्य आयोजना अधिकारी धर्मपाल सिंह खींचड़ इसके समन्वयक होंगे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर टेंट, स्टेज, माइक, बैठक, पेयजल, साफ-सफाई, नीति आयोग से प्राप्त सामग्री के अनुसार आईईसी, जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों को आमंत्रित करने, विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां लगाने सहित विभिन्न कार्यों के लिए अधिकारियों को अधिकृत किया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies