एक-एक पाई-पैसे से लाखों-करोड़ों जुटा रही बिजली कंपनियां, राजस्थान में उपभोक्ताओं को लगने जा रही 50-50 रु की चपत !!




पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना


*खबरों में बीकानेर*


एक-एक पाई-पैसे से लाखों-करोड़ों जुटा रही बिजली कंपनियां, राजस्थान में उपभोक्ताओं को लगने जा रही 50-50 रु की चपत !! 

जयपुर । 

एक-एक पाई-पैसे से लाखों-करोड़ों की राशि कैसे जुटाई जा सकती है यह कोई बिजली कंपनियों से सीखे। राजस्थान में तो ऐसा होता दिख रहा है। बिजली उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 2-5-7 पैसों से लेकर कुछ रूपयों तक अतिरिक्त चार्ज के नाम पर देने पड़ रहे हैं। लेकिन यह राशि जब एकत्र होती है तो प्रति माह प्रति उपभोक्ता ₹100 से अधिक बन जाती है और बिजली कंपनी के लिए यह कुल राशि लाखों करोड़ तक जा पहुंचती है। नजीब देखें - 

जून महीने में विभाग की ओर से 54 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज लगाने का आदेश जारी किया था। पिछले पांच साल से हर महीने इसके अतिरिक्त 7 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज लगाया जा रहा था। ऐसे में अब 61 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज लगाकर बिल जारी किए गए थे। बिजली विभाग के जारी आदेश के अनुसार बढ़ा हुआ फ्यूल सरचार्ज 200 यूनिट से अधिक बिजली उपभोग करने वाले यूजर पर लागू हुआ था। 

अब राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को एक महीने में दूसरा झटका लगने जा रहा है। राजस्थान बिजली विनियामक आयोग ने नए बिजली बिलों में वसूले जाने वाले फिक्स चार्ज को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। जो फिक्स चार्ज अभी 100 से 400 रुपए तक लगता है, उसे बढ़ाकर 150 से 450 रुपए करने की तैयारी हो गई है। इससे उपभोक्ताओं का बिजली का बिल बढ़ेगा।

100 यूनिट तक फ्री बिजली देती है सरकार

दरअसल, सरकार की ओर से अभी भी 100 यूनिट से कम बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को फ्री बिजली दी जा रही है। इसमें फिक्स चार्ज भी सरकार ही वहन करती है, इसलिए इस कैटेगरी के उपभोक्ताओं का बिजली बिल नहीं बढ़ेगा। वहीं, 100 यूनिट से ज्यादा उपयोग पर कुछ छूट मिलती है। सरकार ने पिछले दिनों विधानसभा में कहा था कि 100 यूनिट फी बिजली देने की स्कीम से अब नए लोगों को नहीं जोड़ा जाएगा। 

Comments