सक्सेस टॉक्स बीकानेर : हार को जीत में बदलने वाले 3 राष्ट्रीय व्यक्तित्व बताएंगे सफलता के गुरु मंत्र रवींद्र रंगमंच पर होगा 4 अगस्त को माेटिवेशनल कार्यक्रम




पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना








*खबरों में बीकानेर*




सक्सेस टॉक्स बीकानेर : हार को जीत में बदलने वाले 3 राष्ट्रीय व्यक्तित्व बताएंगे सफलता के गुरु मंत्र
रवींद्र रंगमंच पर होगा 4 अगस्त को माेटिवेशनल कार्यक्रम 





बीकानेर। द्वार आर्किटेक्चर के भवानी शंकर छींपा एवं टीम ख़बर अपडेट के सुमित शर्मा ने समान रूप से कहा कि बीकानेर में राष्ट्रीय स्तर के 3 वक्ता 4 अगस्त को अपनी तरह की अलहदा शैली में अपनी सक्सेस स्टोरी युवाओं से साझा करेंगे। बीकानेर में ऐसा माेटिवेशनल कार्यक्रम सक्सेस टॉक्स पहली बार रवींद्र रंगमंच पर हाेगा। राष्ट्रीय स्तर के ये 3 वक्ता होंगे - पर्यावरणविद और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित श्याम सुंदर पालीवाल, बीबीसी न्यूज़ से सीनियर जर्नलिस्ट सारिका सिंह और युवा मोटिवेशनल स्पीकर रोशन नागर। ये तीनों अपनी संघर्ष भरी कहानी ऑडियंस के साथ साझा करेंगे। 

सक्सेस टॉक्स के संयोजक एवं संस्थापक सुमित शर्मा शर्मा टीम ख़बर अपडेट की ओर से आयाेजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को आयोजन संबंधित जानकारियां दे रहे थे। इस अवसर सहयोगी कॉन्सेप्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक भूपेंद्र मिड्ढा, चंद्रकला ब्रोकिंग के निदेशक सुमति सुराणा के साथ सीनियर पत्रकार हेम शर्मा, आरजे राेहित शर्मा ने पाेस्टर का लोकार्पण किया।

 सुमित ने बताया कि “बीकानेर में पहली बार हो रहे ऐसे मोटिवेशनल प्रोग्राम को लेकर लेकर युवाओं में ख़ासा उत्साह नज़र आ रहा है। ये कार्यक्रम 2 सेशन में आयोजित किया जाएगा। पहले सेशन में तीनों स्पीकर्स ‘अपनी कहानी, अपनी जुबानी’ सुनाएंगे। वहींदूसरे सेशन में ऑडियंस इन स्पीकर्स से उनके क्षेत्र से जुड़े सवाल पूछ सकेंगे। 

इस कार्यक्रम में बीकानेर की सभी कॉलेज-स्कूल्स के स्टूडेंट्स शिरकत करेंगे।” छींपा ने बताया कि “हमें'सक्सेस टॉक्स' कार्यक्रम का कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा लगा। ये कार्यक्रम संघर्षों में तपकर 'फर्श से अर्श' की यात्रा करने वाले लोगों को 'नायक' बनाकर मंच देता है। इसलिये हम इस कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं।” 

 सुराणा का कहना था कि हममें से किसी ने कोशिश तो की कि समाज में अच्छाई का प्रचार-प्रसार हो, मोटिवेशन का विस्तार हो। 

 इस आयोजन में ऑप्टिका आईवियर, विनोद ग्रो इंडस्ट्रीज, दबिट्स क्लासेज, पं. कृष्णचंद्र मेमोरियल न्यूरोसाइनसेंटर, लुक्स ब्यूटी पार्लर, मि. गोविंद भादू, होटल सागर, शू बैंक, भोज आर्ट्स, परफेक्ट इवेंट मैनेजमेंट, ख़बर 21, एशियन साउंड और शगुन प्रोडक्शन सहयोगी के तौर पर जुड़े हुए हैं।




Comments