Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजनान्तर्गत आयोजित होंगे जागरूकता शिविर



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________


डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजनान्तर्गत आयोजित होंगे जागरूकता शिविर

बीकानेर, 26 जून। औद्योगिक विकास में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत पंचायत एवं खण्ड स्तर पर विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि इन शिविरों में पात्र व्यक्तियों को उद्यम की स्थापना, विस्तार, विविधीकरण व आधुनिकीकरण के लिए विभिन्न प्रकार की वित्तीय सहायता, अनुदान एवं अन्य सुविधाओं संबंधी प्रावधान से संबंधित जानकारी दी जाएगी एवं आवेदन पत्र तैयार करवाकर बैंकों को भिजवाए जाएंगे।
गोदारा ने बताया कि 27 जून को लूणकरणसर पंचायत समिति में, 02 जुलाई को कोलायत पंचायत समिति में, 04 जुलाई को खाजूवाला पंचायत समिति में, 08 जुलाई को श्री डूंगरगढ़ पंचायत समिति में, 11 जुलाई को बज्जू में , 24 जुलाई को बीकानेर पंचायत समिति में शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होंगे।
आवेदक को आवेदन करने हेतु 2 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, बैंक पासबुक इत्यादि आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आना होगा।

Post a Comment

0 Comments