6/recent/ticker-posts

नहीं रहे अमर सिंह राठौड़ रम्मत के 'लखनऊ के नवाब' पेंटर कालेश का आकस्मिक निधन, भाव भंगिमाओं से पाई थी विशेष पहचान






















✍️

नहीं रहे अमर सिंह राठौड़ रम्मत के 'लखनऊ के नवाब'

पेंटर कालेश का आकस्मिक निधन, भाव भंगिमाओं से पाई थी विशेष पहचान

बीकानेर, 28 मार्च। आचार्यों के चौक की वीर रस प्रधान अमर सिंह राठौड़ की रम्मत में 'लखनऊ के नवाब' की भूमिका निभाने वाले पुरुषोत्तम दास आचार्य 'पेंटर कालेश' का गुरुवार प्रातः आकस्मिक निधन हो गया। वे लगभग 70 वर्ष के थे। वे मां चामुंडा भैरवनाथ नाट्य कला संस्था के संस्थापक अध्यक्ष थे। उन्होंने लगभग पांच दशकों तक 'लखनऊ के नवाब' की भूमिका निभाई।पेंटर कालेश का गुरुवार को ही चौखुटी स्थित शमशान गृह में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। मां चामुंडा भैरवनाथ नाट्य कला संस्थान के सचिव विप्लव व्यास ने बताया कि संस्था द्वारा रविवार सायं 4 बजे आचार्य के चौक स्थित रघुनाथ मंदिर में पेंटर कलेश को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उनके निधन से लोक नाट्य कला प्रेमियों में शोक की लहर फैल गई। अमर सिंह राठौड़ रम्मत के उस्ताद पंडित दीनदयाल आचार्य ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ