Type Here to Get Search Results !

आयकर विभाग में तबादलों की बरसात, सैंकड़ों अधिकारी प्रभावित होंगे



आयकर विभाग में तबादलों की बरसात, सैंकड़ों अधिकारी प्रभावित होंगे


जयपुर । चुनावी माहौल के बीच आयकर विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। प्रधान आयकर आयुक्त/प्रधान निदेशक आयकर अन्वेषण व आयकर आयुक्त/ निदेशक आयकर अन्वेषण स्तर के अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इससे 317 आईआरएस अधिकारी प्रभावित होंगे। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड-सीबीडीटी ने दो अलग-अलग आदेश जारी किए हैं। कुल 178 आईआरएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी हुए हैं। 43 आयकर आयुक्त/ निदेशक आयकर अन्वेषण को पदस्थापित किया गया है, 96 आईआरएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। सीबीडीटी के आदेशों का राजस्थान पर भी बड़ा असर दिखा है। 108 प्रधान आयकर आयुक्त/प्रधान निदेशक आयकर अन्वेषण के तबादला आदेश जारी हुए हैं, 18 प्रधान आयकर आयुक्त/प्रधान निदेशक आयकर अन्वेषण को अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। 43 आयकर आयुक्त/ निदेशक आयकर अन्वेषण को पदभार मिला है। 70 आयकर आयुक्त/ निदेशक आयकर अन्वेषण के तबादले हुए हैं, 78 आयकर आयुक्त/ निदेशक आयकर अन्वेषण को अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। भारत सरकार के जे.एस. मलिक के हस्ताक्षर से दोनों तबादला आदेश जारी हए हैं।










✍️


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies