Type Here to Get Search Results !

पार्टी परिप्रेक्ष्य में विशिष्ट वैचारिकी संप्रेषित कर सफल रहा भाकपा का 23वां राज्य सम्मेलन


खबरों में बीकानेर




औरों से हटकर सबसे मिलकर


पार्टी परिप्रेक्ष्य में विशिष्ट वैचारिकी संप्रेषित कर सफल रहा भाकपा का 23वां राज्य सम्मेलन 


बीकानेर 27 सितम्बर 2022   bikanerdailynews.com
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, राजस्थान का 23वां राज्य सम्मेलन बीकानेर में मंगलवार को पार्टी परिप्रेक्ष्य में विशिष्ट वैचारिकी संप्रेषित करने में सफल रहा। वक्ताओं ने अपने दृष्टिकोण के साथ अतीत और आज की स्थितियों को उल्लेखित कर निष्कर्षों को भाकपा के मूल उद्देश्य और सिद्धांतों सहित मुखरता से पिरोया। 

यह सम्मेलन भारत के स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा, क्रांतिकारी, लेखक, पत्रकार काॅ. शौकत उस्मानी नगर, संपत पैलेस में आयोजित किया गया। राज्य सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता राजस्थान किसान सभा के काॅ. तारा सिंह सिद्धू ने की।


सम्मेलन में उद्घाटन सत्र आरम्भ करने से पूर्व काॅ. गिरधारी लाल व्यास प्रांगण में 23 वें राज्य सम्मेलन का आगाज पार्टी के झंडारोहण के साथ किया गया। पार्टी के वरिष्ठ साथी काॅ. डी. के. छंगाणी ने झंडारोहण किया। बाद में विगत् सम्मेलन से आज तक पार्टी साथी जो दिवंगत हो चुके हैं, उनकी याद में पुष्पाजंली का कार्यक्रम रखा गया।


उद्घाटन सत्र में स्वागताध्यक्ष सरल विशारद ने बीकानेर की दार्शनिक, सांस्कृतिक और आंदोलन की पृष्ठभूमि को रेखांकित करते हुए अपना लिखित स्वागत भाषण का वाचन किया।

सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव काॅ. अतुल कुमार अंजान बाबा सोहन सिंह भगना को याद किया। साथ ही तुलनात्मक विश्लेषण करते हुए स्वतंत्रता सेनानी के भावार्थ सहित वीर सावरकर और काॅ. शौकत उस्मानी के कृतित्व के अंतर को रेखांकित किया और कहा कि कॉ शौकत उस्मानी एक ऐसे योद्धा है, जिन्होने भारत की आजादी के लिये मजदूर किसान की सता कायम करने वाले लेनिन से मुलाकात की और भारत की आजादी के लिये मदद मांगी।


काॅ. अतुल कुमार अंजान ने पार्टी के परिप्रेक्ष्य में अपने विशिष्ट नजरिये से पूर्वकाल और वर्तमान हालात का विवेचन करते हुए सार बताया कि आज हमारे देश में जो संघर्ष किया जा रहा है, वह किसी विदेशी ताकतों से नहीं बल्कि अपनों से है।
काॅ. अतुल कुमार अंजान ने कहा झूठ और फरेब का नाम राष्ट्र स्वयंसेवक संघ है और इसी की कोख से भारतीय जनता पार्टी पैदा हुई।


 भाकपा (माले) के काॅ. रामचन्द्र कुल्हरि ने सम्मेलन की शुभकामनायें देते हुए कहा कि यह सम्मेलन साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ आपसी भाईचारे और एकता पर काम करेगा।


 माकपा के काॅ. छगन चौधरी ने अपनी पार्टी की तरफ से शुभकामनायें संदेश देते हुए कहा कि वामपंथी जनवादी ताकतों को मिलकर जनता के संघर्ष को आगे बढ़ाना चाहिये।

उद्घाटन सत्र के अंत में सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए काॅ. तारासिंह सिद्धू ने पूरे प्रदेश के सभी जिलों से आये प्रतिनिधियों, बाहर से पहुंचे लोगों का आभार व्यक्त किया।


उद्घाटन सत्र का संचालन पार्टी के राज्य सचिव काॅ. नरेन्द्र आचार्य ने किया। अतिथियों का स्वागत महेश जोशी ने किया। जिला सचिव काॅ. अविनाश व्यास ने प्राप्त शुभकामना संदेश का वाचन किया तथा मनुज देपावत के गीत ‘‘छाती पर पैणा पड्या नाग रै’’ से सम्मेलन का आगाज किया।




नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें और बधाइयां 🌹- मोहन थानवी 







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies