खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*अवश्य पढें - bikanerdailynews.com
ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com
✍🏻
विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष से मिले नवनियुक्त सदस्य राजकुमार किराडू
पात्र लोगों तक पहुंचाया जाएगा सरकारी योजनाओं का लाभ
जयपुर/बीकानेर, 1 मार्च। राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त सदस्य राजकुमार किराडू ने मंगलवार को जयपुर में बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान शर्मा ने किराडू का माला पहनाकर स्वागत किया और नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेशभर में विप्र कल्याण की गतिविधियां संचालित करने और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ इन तक पहुंचाने की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा सोमवार को किराडू की नियुक्ति विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि वे इस जिम्मेदारी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। साथ ही सरकार की रीति नीति को जन जन तक पहुंचाने के प्रयास होंगे। विप्र कल्याण बोर्ड का सदस्य बनने के बाद किराडू पहली बार गुरुवार को बीकानेर आएंगे।
C P MEDIA
📷



0 Comments
write views