खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें)
( bikanerdailynews.com ) *अवश्य पढें - bikanerdailynews.com
ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com
✍🏻
रामराज्य से हजारों गुणा अधिक सुविधाएं इस समय है, पर, परस्पर सहयोग की भावना न होने से सुख नहीं, दुख ही बढ़ रहा - जैनाचार्य ज्ञानचंद्र
बीकानेर/ 26 फरवरी/ बीकानेर पहुंचे जैनाचार्य ज्ञानचंद्र ने शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र, रानी बाज़ार में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि- इंसान बाहरी चेहरा साफ रखता है, जिस पर दुनिया की नजर है ।
परन्तु भीतर के चेहरे को साफ नहीं रखता है, जिस पर कि ऊपर वालों की नजर होती है । उन्होंने कहा कि भीतर साफ होगा तो चेहरा स्वत: ही साफ होगा । जैनाचार्य ने मनुष्य के गुस्से पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि मन में क्रोध है तो आंखें लाल हो जाएगी ।
मन में घमंड है तो कंधे और चेहरे पर तनाव आएगा ।
मन प्रसन्न है तो चेहरे पर मुस्कुराहट होगी । मन ठीक तो सब ठीक ।
उन्होंने कहा कि कुछ पलों की मुस्कुराहट से अच्छी फोटो बना सकता है जिसे देखकर आप भी प्रसन्न हो जाते हैं तो फिर सदैव मुस्कुराइए ।
रामराज्य पर बोलते हुए आचार्य श्री ने कहा- रामराज्य से हजारों गुणा अधिक सुविधाएं इस समय है, पर, परस्पर सहयोग की भावना न होने से सुख नहीं, दुख ही बढ़ रहा है ।
अंदर से खुशबू पैदा करना है तो जन कल्याण के कार्य निस्वार्थ भाव से करते जाइये ।
धर्म पर बोलते हुए आचार्य जी ने कहा- धर्म केवल धर्म है ।
धर्म के आगे जो श्वेतांबर, दिगंबर, मूर्तिपूजक, तेरापंथी,स्थानकवासी लगाए गए हैं वो बाद में लगे हैं ।
जो दिगंबर धर्म,श्वेतांबर धर्म, तेरापंथी धर्म, स्थानकवासी धर्म इस तरह अपनाता है,वो महावीर तक नहीं पहुंच सकता,वो महाराज तक पहुंचकर ही अटक जाएगा ।
उसकी मोक्ष नहीं हो सकती है।
धर्म को धर्म के रूप में अपनाओगे तभी महावीर को पाओगे, धर्म का असली आनंद मिलेगा ।
संतों की सेवा जब संप्रदाय से उठकर की जाती है तो वो भाग्य बदल देती है ।
जिंदगी सब चाहते हैं, मौत कोई नहीं ।
यह शाश्वत सत्य है कि मृत्यु से बच कोई नहीं सकता ।
मृत्यु तक हंसते-हंसते जीते रहे तभी जीवन की सफलता है ।
आज की सभा को संघ संरक्षक जयचंदलाल सुखानी ने संबोधित किया । नरेश गोयल ने सभी का आभार माना ।
शाम को आचार्य प्रवर भीनासर नवकार भवन पहुंचेंगे।
27 फरवरी रविवार को अरिहंत भवन में प्रवेश प्रस्तावित है ।
C P MEDIA
📷



0 Comments
write views