Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : लोहा बर्तन व फ़र्नीचर बाजार में माह के अंतिम रविवार को अवकाश रहेगा नई कार्यकारिणी की शुरुआत की जाएगी

खबरों में बीकानेर














*औरों से हटकर सबसे मिलकर*





(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें) 
( bikanerdailynews.com ) 










*अवश्य पढें - bikanerdailynews.com


ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com

















✍🏻


बीकानेर : लोहा बर्तन व फ़र्नीचर बाजार में माह के अंतिम रविवार को अवकाश रहेगा
नई कार्यकारिणी की शुरुआत की जाएगी

बीकानेर 

 आज दिनांक 26-2-2022 लोहा बर्तन व फ़र्नीचर बाजार की मिटिंग के समस्त व्यापारी फ़रज़न्द अली मोहम्मद अली की दुकान पर इकठ्ठा होकर अध्यक्ष अब्दुल मज़ीद खोखर की मौजूदगी में बैठकर तय किया कि दिनांक27-2-2022 अंतिम रविवार को हमेशा की भांति बाज़ार बन्द रखेने का निर्णय किया है जिसमे सभी व्यापारियो ने अपनी सहमति जताई है और आने वाले रविवार लोहा बर्तन व फर्नीचर बाज़ार के सभी व्यापारी इकट्ठा होकर नई कार्य कारिणी की सुरुआत करेंगे।। अब्दुल मज़ीद खोखर सैय्यद मोहम्मद इमरान अब्दुल कलिम महबूब लौहार रफीक सैय्यद सलीम राठौड़ हारून पोकरण वाले सलाम सैय्यद।। प्रेम रतन सोनी अब्दुल्ला राठौड़ रमजान सूफी नटवर कंसारा मनीष बर्तन वाला जुल्फिकार अली जितेंद्र कुमार रामा स्टील वाले ।। हुसैन सैय्यद जमील गौरी सिंधी अज़ीज़ मामा राठौड़ एज़ाज़ सैय्यद लियाकत लोहार टंकी वाले मोहसिन फ़र्नीचर वाला गौरव मदान इंसाफ अली सैय्यद साजिद सैय्यद हाजी हूसैन इलमुद्दीन गौरी सैय्यद अहमद अली दुर्गा बर्तन भंडार अकरम गौरी सिंधी वसीम क़ुरैशी जावेद कुरैशी (जोंटी) मुर्तज़ा अली (अप्पू) हफीजुर्रहमान अब्दुल रज़्ज़ाक जलालुद्दीन आदि मौजूद थे।





C P MEDIA


📷



Post a Comment

0 Comments