Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : नंदी के मुंह में बारूद से विस्फोट कांड के तीन गुनाहगार गिरफ्तार

खबरों में बीकानेर









*औरों से हटकर सबसे मिलकर*












*बीकानेर डेली न्यूज*


*बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻


बीकानेर : नंदी के मुंह में बारूद से विस्फोट कांड के तीन गुनाहगार गिरफ्तार

बीकानेर । बज्जू इलाके में बीते दिनों एक नंदी के मुंह में बारूद भरकर विस्फोट करने के तीन  आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । कोलायत सीओ नरेन्द्र पूनिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गये आरोपियों में बागंडसर निवासी दर्शन बावरी पुत्र गोपीराम, घड़साना निवासी वेद प्रकाश पुत्र कृष्णदास बावरी और हरनेक सिंह पुत्र जगसीर सिंह बावरी
शामिल है। जिन्होंने पूछताछ में अपना जुर्म
स्वीकार कर लिया है। बताया जाता है कि
घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी
बचने के लिये छुपते घूम रहे थे, इन पर
संदेह होने के बाद पुलिस ने निगरानी में
लेकर पूछताछ की तो अपना जुर्म कबूल
लिया। तीनों आरोपी नृशंस प्रवृति के युवक
है। इलाके में लुक छिप कर वन्य जीवों का
शिकार करते रहते है। 
जानकारी में रहे कि गत 13 फरवरी को बज्जू के आरडी 860 में एक नंदी का मुंह बुरी तरह जख्मी हालत में था । स्थानीय गौ प्रेमियों ने इसका पता लगाया तो सामने आया कि किन्ही अज्ञात जनों ने खाद्य पदार्थ के साथ नंदी के मुंह में बारूद भर कर विस्फोट कर दिया था। इस  घटना से गौ भक्तों में विरोध की लहर व्याप्त
हो गई और घटना के विरोध में गुस्साए
गौभक्तों ने अगले दिन बज्जू का बाजार बंद
करवा दिया। वहीं बीकानेर जिला मुख्यालय पर गौप्रेमियों ने धरना प्रदर्शन कर कलक्टर एसपी को ज्ञापन देकर इस कांड के गुनाहगारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाने की मांग की। घटना की गंभीरता को
देखते हुए एसपी योगेश यादव ने बजू
पुलिस को सख्त लहजे में निर्देश दिये कि
घटना को अंजाम देने वालों का पता
लगाकर गिरफ्तार किया जाये। इसके बाद
बीते तीन दिनों से दौड़धूप में जुटी पुलिस
ने तीनों आरोपियों का पता लगाकर साक्ष्य
सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।
सीओ कोलायत ने बताया कि तीनों
मुलजिमों को रिमांड पर लेकर घटना के
बारे में कड़ी पूछताछ की जा रही है।






C P MEDIA युगपक्ष 


📷





Post a Comment

0 Comments