खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें)
( bikanerdailynews.com ) *अवश्य पढें - bikanerdailynews.com
ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com
✍🏻
चित्रकला विभाग के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
बीकानेर, 25 फरवरी। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के चित्रकला विभाग की ओर से शुक्रवार को शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस दौरान चित्रकला विभाग के विद्यार्थियों ने सागर की छतरियों, वैष्णो धाम और देशनोक का भ्रमण किया। चित्रकला विभाग के डॉ. राकेश किराडू, डॉ. मदन राजोरिया और सहायक कुलसचिव मंजू सिखवाल ने विद्यार्थियों को इनके ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पत्थरों की नक्काशी एवं इनकी शैली के बारे में बताया। विद्यार्थियों ने करणी माता पैनोरमा का भ्रमण भी किया तथा करणी माता के जीवन से जुड़े विभिन्न तथ्यों की जानकारी ली। इससे पहले भ्रमण दल को विभागाध्यक्ष डॉ. राजाराम चोयल एव विभाग की सह प्रभारी डॉ. सीमा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
C P MEDIA
📷



0 Comments
write views