खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें)
( bikanerdailynews.com ) *अवश्य पढें - bikanerdailynews.com
ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com
✍🏻
समाजसेवी दिवंगत छोटूराम तंवर को दी श्रद्धांजलि
बीकानेर। समाजसेवी दिवंगत छोटूराम तंवर के निधन पर मनमंदिर गली के पास खतुरिया कॉलोनी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा में दो मिनट का मोन रखकर एवं तथागत बुद्ध की प्रार्थना कर दिवंगत छोटूराम को श्रद्धांजलि दी। सभा में मौजूद प्रबुद्धजनों ने छोटूराम तंवर के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की तथा उनके द्वारा किये गए सामाजिक कार्यो को याद किया। इस दौरान तथागत फाउंडेशन के सरंक्षक सुरेन्द्र कुमार बेरी ने कहा कि छोटूराम ग्रामीण क्षेत्रों में जब भी जाते तो समाज को शिक्षित करने पर ही जोर देते थे। वह सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे। बेरी ने बताया कि छोटूराम तंवर की प्रेरणा से ही तथागत फांउडेशन का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि तथागत फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य समाज को मुख्य धारा में लाने के साथ ही अंधविश्वास से लोगों को जागरूक कर तथागत बुद्ध की शिक्षाओं से जोडऩा है। श्रद्धांजलि सभा में बौद्धिक शिक्षाओं के बढ़ावे पर बल दिया गया। इस दौरान डॉ. भीमराव अम्बेडकर फाउंडेशन पीठ महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल, नरेश चुग, डॉ. बीएल खजोटिया, डॉ. सुभाष गौड़, नायब तहसीलदार अमर सिंह, एईएन सहीराम, बहादुर सिंह बीका, सेवानिवृत आईएएस हनुमान प्रसाद, सेवानिवृत एओ सुभाष चंद्र तंवर, एक्सईएन दरासिंह, एक्सईएन बालवीर सिंह, एक्सईएन अरुण सेठिया, एक्सईएन प्रीतम मोदी, आरएएस रामरतन शोकरिया, अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय शर्मा, एक्सईएन जेडीए महेंद्र सिंह, आरटीओ सीकर राजीव कुमार, आर्किटेक्ट सुरेंद्र कुमार बेरी, पूर्व पार्षद श्याम सुंदर तंवर, लखीराम बीबान, विपिन पोपली, रविदास बौध, श्रवण कुमार रेण, पन्नालाल रेण, अमित तंवर, हजारी लाल तंवर आदि ने छोटूराम तंवर के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
C P MEDIA
📷



0 Comments
write views