खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
नकल गिरोह के सरगना को जोधपुर से दबोच कर लाई बीकानेर पुलिस
पटवार भर्ती परीक्षा के नकल गिरोह का मास्टर माईण्ड है पौरव कालेर
बीकानेर । पटवार भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल गिरोह के मास्टर माइण्ड पौरव कालेर पुत्र ओम प्रकाश कालेर निवासी सुदर्शना नगर को बीकानेर पुलिस जोधपुर से दबोच कर लाई है। यह जानकारी देते हुए मंगलवार को व्यास
कॉलोनी थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में
एएसपी सिटी अमित कुमार बुढ़ानिया ने
बताया कि अक्टूबर 2021 में हुई पटवार
भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह के दो गुर्गे
पकड़ में आ जाने के बाद मास्टर माइण्ड
पौरव कालेर फरार हो गया था,जिसकी
गिरफ्तारी पर पांच हजार का ईनाम घोषित
किया गया था। एएसपी ने बताया कि
आरोपी को पकडऩे के लिये जिला पुलिस
की स्पेशल टीम लगातार उसका पीछा कर
रही थी। दो दिन पहले पुलिस को पता
चला कि आरोपी पौरव कालेर जोधपुर में
छुपा बैठा है और जल्द ही अपना ठिकाना
बदलने वाला है। पुलिस ने साईबर सैल
की मदद से उसका ठिकाना ट्रेस कर
लिया और सोमवार को उसे दबोच लिया।
आरोपी से पूछताछ में नकल गिरोह से
जुड़े कई बड़े खुलासे हुए है। आरोपी
पौरव कालेर रीट भर्ती परीक्षा में नकल
गिरोह के मुख्य सरगना तुलछाराम कालेर
का सगा भतीजा है। आंशका है कि रीट
भर्ती परीक्षा के नकल गिरोह में पौरव
कालेर शामिल था। पुलिस आरोपी को
न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है।
उससे पूछताछ कर गिरोह के समूचे
नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। पौरव
को दबोचने में डीएसटी के हैड कांस्टेबल
दीपक यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पुलिस ने उसके कब्जे से 27 मोबाइल
सिम, 6 मोबाइल और बड़ी मात्रा में खाली
मोबाइल रैपर बरामद किये है। पुलिस
सूत्रों के मुताबिक पौरव ने फरारी जयपुर,
सीकर, उदयपुर, गुजरात व जोधपुर आदि
स्थानों पर काटी। गिरोह के दो गुर्गो
राजाराम विश्रोई और उमेदाराम जाखड़
को पुलिस पहले ही गिरतार कर सलाखो
के पीछे पहुंचा चुकी है।
पुलिस की इस टीम को मिली सफलता
फरार पौरव कालेर को दबोचने में व्यास
कॉलोनी सीआई महावीर प्रसाद,
एएसआई रामेदव, ऋषि कुमार,विजेन्द्र
सिंह,रामकरण सिंह, हैड कांस्टेबल दीपक
यादव, कानदान सांदू,सत्तार अहमद
कांस्टेबल वासुदेव, देवेन्द्र, अशोक रावत
की अहम भागीदारी रही।
C P MEDIA युगपक्ष
📷



0 Comments
write views