Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यूक्रेन पर रूस का हमला, नो फ्लाई जोन की वजह से भारतीय विमान लौट रहा...

खबरों में बीकानेर
















*औरों से हटकर सबसे मिलकर*





(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें) 
( bikanerdailynews.com ) 










*अवश्य पढें - bikanerdailynews.com


ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com

















✍🏻

 यूक्रेन पर रूस का हमला, नो फ्लाई जोन की वजह से भारतीय विमान लौट रहा... 


यूक्रेन के शहरों पर रूस की सेना ने हमला बोल दिया है। रूस का कहना है कि उसने यूक्रेन में सैन्य ठिकानों पर हमला किया है।  यूक्रेन की ओर से ऐसा ही कहा गया बताया जा रहा है। इसी बीच यूक्रेन ने अपने फ्लाई जोन पर  प्रतिबंध लगा दिया है जिससे कि वहां अब कोई विमान उड़ान नहीं भर पा रहा। इस वजह से यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की वापसी के लिए भारतीय विमान को बीच रहा से वापस लौटना पड़ रहा है। इंडिया टीवी की खबर के अनुसार राखी यूक्रेन से काफी संख्या में भारतीयों को वापस लाया जा चुका है लेकिन अभी भी वहां भारतीय नागरिक हैं। 
पुतिन का यह सरप्राइज अटैक। रॉकेट चल रही है मिसाइलें चल रही है। यूक्रेन में बम गिर रहे हैं। कुछ शहर युद्ध का मैदान बन गए हैं। कीव में हवाई हमले के सायरन बजने की भी खबर है। 
........ 
zee news 👇🙏
यूक्रेन के साथ जारी गतिरोध के बीच रूस ने हमला कर दिया है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने इसकी औपचारिक घोषणा की. इस बीच यूक्रेन की राजधानी कीव सहित अन्य शहरों में धमाके शुरू होने की खबर है.
मास्कोः यूक्रेन के साथ जारी गतिरोध के बीच रूस ने हमला (Russia declares war on Ukraine) कर दिया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने सैन्य कार्रवाई की औपचारिक घोषणा की है. इसके साथ ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ रूसी ऑपरेशन में हस्तक्षेप करने वालों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का संकल्प लिया है. वहीं, इस घोषणा के बाद संयुक्त राष्ट्र (UN) ने पुतिन से युद्ध रोकने की अपील की है. UN ने कहा है कि रूस अपने सैनिकों को हमला करने से रोके.
न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार, रूस के युद्ध की घोषणा के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में धमाके (Blast in Kyiv) शुरू होने की खबर है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का कहना है कि यूक्रेन ने रेड लाइन पार की है. 
वहीं, हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेन्स्की का कहना है कि दुनिया को रूस को हमले से रोकना चाहिए. इसके साथ ही कहा कि हमले की स्थिति में यूक्रेन अपना बचाव करेगा और जीतेगा. वहीं, यूक्रेन के गृह मंत्रालय का कहन है कि कीव में यूक्रेन के फाइटर जेट्स पर हमला हुआ है.


UNSC की बैठक दोबारा शुरू

रूस के यूक्रेन के हमले के बाद UNSC की बैठक दोबारा शुरू हो गई है. बैठक में यूक्रेन के राजदूत ने कहा है कि युद्ध के अपराधियों का कोई शुद्धिकरण नहीं होता है. ऐसे लोग सीधे नरक में जाते हैं.  
रूस ने कहा-कब्जे का नहीं कोई इरादा

प्रतिबंध के बावजूद रूस ने आज युद्ध की घोषणा कर दी है. न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार, राष्ट्रपति पुतिन ने औपचारिक तौर से युद्ध का ऐलान कर दिया है. ऐसे में पूरी दुनिया सकते में आ गई है. संयुक्त राष्ट्र ने पुतिन को युद्ध रोकने को कहा है. वहीं, पुतिन का कहना है कि यूक्रेन पर कब्जे का कोई इरादा नहीं है. वहीं, रूस ने यूक्रेन की सीमा पर कर्मशियल विमानों की उड़ानों पर रोक लगा दी है.


C P MEDIA


📷



Post a Comment

0 Comments