Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हरि विष्णु देवानन्दन गिरी के सान्निध्य में विष्णु लक्ष्मी महायज्ञ सम्पन्न

खबरों में बीकानेर



















*औरों से हटकर सबसे मिलकर*














*अवश्य पढें - bikanerdailynews.com


ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com

















✍🏻



हरि विष्णु देवानन्दन गिरी के सान्निध्य में विष्णु लक्ष्मी महायज्ञ सम्पन्न

बीकानेर। काशी विश्वनाथ मंदिर संसोलाव तालाब के किनारे विश्व कल्याण और समृद्धि की कामना को लेकर सोमवार को श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा,नासिक महाराष्ट्र के श्री हरि विष्णु देवानन्दन गिरी महाराज के द्वारा 'विष्णु लक्ष्मी महायज्ञ' करवाया गया। पंचकुंडीय महायज्ञ में यज्ञाचार्य प.अशोक ओझा व उपाचार्य प.आशीष भादाणी ने पुरूष सुक्त, श्रीसूक्त,से आहुतियां दिलाई। आहुतियों मे गाय के दूध से बनी खीर व कमल गट्टों से भी आहुतियां दिलाई। पंडितों ने इससे पूर्व स्वस्ति वाचन व मंगलाचरण किया तथा पुण्यावचन किया व हरि विष्णु देवानन्दन गिरी महाराज का अमृतभिषेक किया। रमक झमक के प्रहलाद ओझा 'भैरु' ने यज्ञ मण्डप,यजमानों और शहर वासियों की ओर से उनका माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया। यज्ञ के बाद दिन भर सत्संग कीर्तन व भजनों के साथ भगवान के स्वरूपों की झांकियां निकाली गई तथा दिन भर भण्डारा चला। देर रात तक गीत संगीत भजनों की प्रस्तुतियां हुई।
यज्ञ पूर्णाहुति के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं को अपने प्रवचन में महाराज ने कहा कि दुनियां पर बहुत तेजी से आधुनिक प्रभाव के चलते लोग अपने संस्कार संस्क्रति और धर्म कर्म से विमुख हो रहे है लेकिन इस शहर ने अपनी धर्म सस्कृति को नहीं छोड़ा है। शहर के लोगों व संस्थाओं द्वारा सम्मान यह दर्शाता है कि इस शहर ने अपनी संस्कृतिक व धार्मिक परम्पराओं को अपने जीवन से अलग होने नहीं दिया है ।






C P MEDIA


📷



Post a Comment

0 Comments