खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें)
( bikanerdailynews.com ) *अवश्य पढें - bikanerdailynews.com
ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com
✍🏻
बजट में पेंशन संबंधित घोषणा पर शिक्षकों ने श्रम और त्याग की विजय मानते हुए हर्ष व्यक्त किया
2004 के लगे कार्मिको को भी मिलेगी पुरानी पेंशन
राष्ट्रीय संगठन की मेहनत लायी रंग जयपुर 23 फरवरी 2022 राज्य में 2004 के बाद नियुक्त कार्मिक व शिक्षको को नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ ( राष्ट्रीय ) लंबे समय से आंदोलन धरना प्रदर्शन तथा राज्य व्यापी आंदोलन के जरिये सरकार का ध्यान आकर्षित कर मांग करता रहा । राजस्थान शिक्षक संघ ( राष्ट्रीय ) के प्रदेश महामंत्री अरविंद व्यास ने बताया कि संगठन द्वारा राजस्थान सरकार के अधिकारियों से समय समय पर हुई वार्ता में नवीन पेशन के स्थान पर पुरानी पेंशन देने की मांग को प्रमुखता से उठाता रहा ।
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सम्पतसिंह ने बताया कि संगठन हमेशा शिक्षक हितों के मुद्दों के साथ ओल्ड पेंशन योजना को लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री तथा क्षेत्रीय विधायको को ज्ञापन देकर लगातार संघर्ष करता रहा ।
संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री श्री प्रहलाद शर्मा ने बताया कि संगठन द्वारा उपशाखा , जिला एवं संभाग स्तर पर ज्ञापन व प्रदर्शन के बाद संभाग स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पेंशन देने की मांग के संघर्षों एवं धारदार प्रदर्शनों और आंदोलनों से सतत दबाव बनाने के बाद राजस्थान सरकार ने संगठन के प्रदेश नेतृत्व की मांगों और आंदोलनात्मक चेतावनियों को गंभीरता से लेते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की है । प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य ने सरकार के इस निर्णय को सभी शिक्षकों के श्रम और त्याग की विजय मानते हुए हर्ष व्यक्त किया ।
प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य ने कहा कि *राजस्थान के एक मात्र शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने ही राज्य सरकार से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों हेतु अलग भर्ती कैडर बनाकर शिक्षको व कार्मिको को लगाने की मांग की थी। बजट भाषण में माननीय मुख्यमंत्री जी ने अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों हेतु 10000 पदों पर भर्ती की घोषणा करने पर आभार व्यक्त किया
C P MEDIA
📷



0 Comments
write views