Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

छात्रों का अनशन समाप्त, कुलपति ने किए संशोधित पेमेंट फीस आदेश जारी एसकेआरएयू

खबरों में बीकानेर










*औरों से हटकर सबसे मिलकर*





(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें) 
( bikanerdailynews.com ) 










*अवश्य पढें - bikanerdailynews.com


ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com

















✍🏻


छात्रों का अनशन समाप्त, कुलपति ने किए संशोधित पेमेंट फीस आदेश जारी

एसकेआरएयू :कुलपति ने किए संशोधित पेमेंट फीस आदेश जारी*

*छात्रों का अनशन समाप्त*

बीकानेर, 24 फरवरी। पेमेंट फीस वृद्धि को लेकर कई दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों को समझाते हुए कुलपति प्रो.आर.पी सिंह एवं कमेटी के सदस्यों ने सभागार में बैठक आयोजित की और विभिन्न पहलुओं का ध्यान रखते हुए संशोधित पेमेंट फीस के आदेश जारी किए। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आई.पी. सिंह ने छात्र जसवीर को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। कुलपति प्रो. सिंह ने बताया कि नए आदेशों के तहत बीएससी एग्रीकल्चर/हॉर्टिकल्चर/फॉरेस्ट्री कार्यक्रम की फर्स्ट-सेमेस्टर पेमेंट फीस स्नातक रु 30,000, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी रु 40000 एवं कर दी गई है जो कि अगले सत्र 2022-23 से लागू होगी।

प्रो.सिंह ने बताया कि छात्रों की की मांगों को ध्यान में रखते हुए कमेटी द्वारा पूर्व में कम की गई स्नातक एवं स्नातकोत्तर/ पीएचडी फीस क्रमशः रु 37500 व रु 45000 को कमेटी में छात्रों की बैठक के दौरान फीस में रु 5000 की कमी करते हुए छात्रों को अनशन समाप्त करने के लिए राजी किया गया। कुलपति प्रो. सिंह ने बताया कि पेमेंट फीस के लिए छात्रों की मांग को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेते हुए कई बार समझाने की कोशिश की गई और नियमानुसार कम करने के कई प्रयास किए अंततः विश्वविद्यालय प्रशासन की आज बैठक में किए गए प्रयास रंग लाए और छात्रों को अनशन समाप्त करने के लिए मना लिया गया।




C P MEDIA


📷



Post a Comment

0 Comments