खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें)
( bikanerdailynews.com ) *अवश्य पढें - bikanerdailynews.com
ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com
✍🏻
परशुराम सेवा समिति द्वारा विवाह पंजीकरण शिविर प्रारंभ
बीकानेर,24 फरवरी। पुष्करणा ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह (ओलंपिक सावा) 18 फरवरी को परिणय-सूत्र में बन्धने वाले वर-वधू जोड़ों के लिए परशुराम सेवा समिति द्वारा गुरुवार को विवाह पंजीकरण शिविर बंधु महाराज की कोटड़ी गोकुल सर्किल पर प्रारंभ किया गया है। शिविर के पहले दिन विवाह प्रमाण पत्र के लिए पन्द्रह पंजीयन हुए।
परशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष नवरतन व्यास ने बताया कि शुक्रवार को भी प्रातः10 से 6 बजे तक पंजीकरण करवा सकेंगे। उन्होंने बताया के शिविर में एक ही जगह पर विवाह प्रमाण पत्र के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति की जाएगी जिससे नवदंपति को कोई परेशानी नहीं होगी।इस दौरान किशनलाल औझा, मनमोहन कल्ला,शिवकुमार व्यास,नगर निगम के चंचल चांवरिया,भूपेंद्र जावा,साजन जावा उपस्थित रहे।
C P MEDIA
📷



0 Comments
write views