खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
ख्यातनाम पर्वतारोही एडवेंचर अवार्डी मगन बिस्सा की दूसरी पुण्यतिथि सोमवार को- अनेक कार्यक्रम से दी जाएगी श्रद्धांजलि
मगन बिस्सा की दूसरी पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर गायत्री विद्यापीठ के सहयोग से 13 फरवरी को जवाहर नगर स्थित बिस्सा निवास पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये 5:30 बजे दीप हवन किया जाएगा । एडवेंचर फाउन्डेशन के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि 14 फरवरी को 10 बजे जवाहर नगर में ब्लड डोनेशन कैंप के माध्यम से श्रद्धांजलि दी जाएगी । इसके अलावा दोपहर दो बजे म्यूजियम मैदान स्थित एडवेंचर पार्क में बनी कृत्रिम क्लाइम्बिंग वाल पर मगन बिस्सा की स्मृति में स्काउटस की क्लाइम्बिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी ।
C P MEDIA



0 Comments
write views